सादगी के साथ मनाई गई नेताजी की जयंती

0
62

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन नगर पंचायत हैदरगढ़ के चेयरमैन प्रत्याशी अय्यूब क़ुरैशी के ज्येष्ठ पुत्र अरमान क़ुरैशी द्वारा अपने समर्थको के साथ व समाजसेवी हर्षित राजकुमार की अगुवाई में ज़रूरतमंदो को फल, मिठाई तथा ज़रूरत की चीज़ें वितरित कर बड़ी सादग़ी व प्रेम के साथ मनाया गया। इसके पश्चात हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज़ो को फल भी बांटे गए। जन्मदिन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी हर्षित राजकुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के कारण ही सपा को उत्तर प्रदेश में कई बार सरकार बनाने का मौका मिला है। उनकी सरकार के समय में गरीब, शोषित, मजदूर वर्ग के लोगों का विशेष रूप से उत्थान हुआ है। साथ ही नेताजी ने विकास की गंगा में नहलाते हुए उन लोगों का विकास कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इसके बाद समाजसेवी हर्षित राजकुमार ने मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस के मौके पर समस्त पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि उनके जन्मदिन पर यह शपथ लेनी है कि आगामी नगर निकाय चुनाव में हम सभी लोगों को अपनी जान लगाकर पार्टी को प्रत्येक नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र से जीत दिलवाने का काम करना है। इसके पश्चात नगर पंचायत हैदरगढ़ के चेयरमैन प्रत्याशी अय्यूब क़ुरैशी के ज्येष्ठ पुत्र अरमान क़ुरैशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने एक बेहद ही साधारण परिवार से निकलकर देश एवं उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान बनाई तथा तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और केंद्र में रक्षा मंत्री बनकर देश की सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य किया। उनके इन योगदानों को हमें कभी नहीं भूलना होगा। तथा वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। अंत मे सभी मौजूद लोगों ने मुलायम सिंह यादव अमर रहेंगे, अखिलेश यादव जिन्दाबाद के गगनचुम्बी नारे भी लगाए। इस मौके पर मुख्य रूप से राहिल एड., अदीब किदवाई, मो. फ़ैज़ अहमद, उदित सिंह, वैस सलमानी सहित नगर पंचायत हैदरगढ़ के तमाम लोग मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here