Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeLucknowनेताजी सुभाष संगठन श्री राम चरित मानस के वैज्ञानिक सिद्धांतो से व्यक्ति...

नेताजी सुभाष संगठन श्री राम चरित मानस के वैज्ञानिक सिद्धांतो से व्यक्ति एवं राष्ट्र के समन्वित वेलनेस का कार्य करेगा: डा0 सज्जन 

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ । नेताजी सुभाष संगठन ने आजादी के अमृत महोत्सव काल में 19 जुलाई 2022 को ” मंगल पांडेय के जन्म दिन एवं नेताजी सुभाष के 125 वें जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर मालीपुर , अम्बेडकर नगर में राष्ट्र के महान क्रांतिकारियों को समर्पित ” मंगल सुभाष वेलनेस एण्ड रिसर्च सेंटर ” का अधिष्ठापन किया है।
व्यक्ति एवं राष्ट्र के समन्वित वेलनेस एवं भारत के राष्ट्र नायक जिन्होंने प्राप्त भौतिक सुखों का पूर्णतया त्याग करके , सर्वप्रथम गुलामी की जंजीरों से जकड़ी भारत माता को आजाद कराने के लिए ” तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूँगा ” का आवाहन करने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के सपनों के भारत के पुनर्निर्माण हेतु संकल्पित ” नेताजी सुभाष संगठन ” ने वर्तमान दिग् भ्रामित व्यक्ति एवं राष्ट्र को जागृत करने के लिए ” श्री राम चरित मानस के वैदिक सिद्धान्तों एवं उनके वैज्ञानिक प्रयोगों द्वारा वर्तमान समस्याओं के समूलनाश के दर्शन को अंगीकार करने का संकल्प लिया है ।
 युगद्रष्टा वैज्ञानिक सन्त परम् पूज्य श्री हृदय नारायण ” योगी जी ” के सदशिष्य डा0 शरदेन्दु प्रकाश ” सज्जन जी ” जो लगभग 50 वर्षों से श्री राम चरित मानस के उस दर्शन को अपने व्यक्तिगत जीवन में आत्मसात करके मानव की चेतना ” विचार – भावना ” को जागृत करने ” रोग – शोक – भय – वियोग से रहित स्वास्थ्य – शक्ति – आनन्द – ज्ञान एवं प्रेम से सम्पन्न राष्ट्र के निर्माण में प्रयासरत हैं। उनके मार्गदर्शन में ” मंगल – सुभाष वैलनेस रिसर्च सेंटर ” के द्वारा दृढ़ इच्छाशक्ति से नेताजी सुभाष संगठन ने अपने दो दशक से चल रहें अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय ले लिया है।
   लखनऊ में डा0 शरदेन्दु प्रकाश ” सज्जन जी ” के मार्गदर्शन में आयोजित दो दिवसीय ” मंगल सुभाष वेलनेस शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित पांडेय जी ने डा0 सज्जन जी को संगठन की संकल्प पुस्तिका देकर सम्मानित किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular