नेताजी सुभाष संगठन श्री राम चरित मानस के वैज्ञानिक सिद्धांतो से व्यक्ति एवं राष्ट्र के समन्वित वेलनेस का कार्य करेगा: डा0 सज्जन 

0
336

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ । नेताजी सुभाष संगठन ने आजादी के अमृत महोत्सव काल में 19 जुलाई 2022 को ” मंगल पांडेय के जन्म दिन एवं नेताजी सुभाष के 125 वें जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर मालीपुर , अम्बेडकर नगर में राष्ट्र के महान क्रांतिकारियों को समर्पित ” मंगल सुभाष वेलनेस एण्ड रिसर्च सेंटर ” का अधिष्ठापन किया है।
व्यक्ति एवं राष्ट्र के समन्वित वेलनेस एवं भारत के राष्ट्र नायक जिन्होंने प्राप्त भौतिक सुखों का पूर्णतया त्याग करके , सर्वप्रथम गुलामी की जंजीरों से जकड़ी भारत माता को आजाद कराने के लिए ” तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूँगा ” का आवाहन करने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के सपनों के भारत के पुनर्निर्माण हेतु संकल्पित ” नेताजी सुभाष संगठन ” ने वर्तमान दिग् भ्रामित व्यक्ति एवं राष्ट्र को जागृत करने के लिए ” श्री राम चरित मानस के वैदिक सिद्धान्तों एवं उनके वैज्ञानिक प्रयोगों द्वारा वर्तमान समस्याओं के समूलनाश के दर्शन को अंगीकार करने का संकल्प लिया है ।
 युगद्रष्टा वैज्ञानिक सन्त परम् पूज्य श्री हृदय नारायण ” योगी जी ” के सदशिष्य डा0 शरदेन्दु प्रकाश ” सज्जन जी ” जो लगभग 50 वर्षों से श्री राम चरित मानस के उस दर्शन को अपने व्यक्तिगत जीवन में आत्मसात करके मानव की चेतना ” विचार – भावना ” को जागृत करने ” रोग – शोक – भय – वियोग से रहित स्वास्थ्य – शक्ति – आनन्द – ज्ञान एवं प्रेम से सम्पन्न राष्ट्र के निर्माण में प्रयासरत हैं। उनके मार्गदर्शन में ” मंगल – सुभाष वैलनेस रिसर्च सेंटर ” के द्वारा दृढ़ इच्छाशक्ति से नेताजी सुभाष संगठन ने अपने दो दशक से चल रहें अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय ले लिया है।
   लखनऊ में डा0 शरदेन्दु प्रकाश ” सज्जन जी ” के मार्गदर्शन में आयोजित दो दिवसीय ” मंगल सुभाष वेलनेस शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित पांडेय जी ने डा0 सज्जन जी को संगठन की संकल्प पुस्तिका देकर सम्मानित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here