धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

0
186

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती बड़ी धूम से नन्द कान्वेंट स्कूल में स्कूल के प्रबंधक नन्द की अध्यक्षता में व मालती तिवारी के संचालन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ,जयप्रकाश श्रीवास्तव और अखिलेश सिंह मुख्यरूप से मौजूद रहे।
नेताजी की जयंती को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट के सदस्य जयप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज अगर हमें आजादी मिली तो इन क्रांतिकारियों की देन है।और उनकी परम्परा को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।उसके बाद एक गीत”फिर तेरी कहानी याद आई,फिर तेरा फसाना याद आया,सुनाया।ट्रस्ट के सदस्य अखिलेश सिंह ने कहा कि आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे क्रान्तिकारी योद्धाओं को याद करते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाना होगा।तभी हम अपने क्रांतिकारियों के सपने को साकार कर पाने में सफल होंगे।ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में अपनी जान कुर्बान करने वाले योद्धाओं की परम्परा को आज के युवाओं को आगे बढ़ाना होगा।नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने नारा दिया तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा।आज क्रांतिकारियों को परम्परा को भुलाया जा रहा है।सरकारें भी अनदेखी कर रही है।आजाद हिंद फौज बनाकर नेताजी ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंका।कार्यक्रम को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता यादव,अर्चना पांडेय,नीतू द्विवेदी,मीरा मिश्रा,एमपी मिश्रा,शैलेन्द्र ने भी सम्बोधित करके नमन किया।कार्यक्रम के अंत मे नन्द कान्वेंट के प्रबंधक राजेश नन्द ने अपने अध्यक्षीय व्यक्तव्य में कहा कि देश की आजादी में वीरों ने कुर्बानी देकर आजाद कराया।नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे योद्धाओं कि विरासत को आगे बढाने के लिए हम सबको आगे आना होगा।कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here