अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी की पूर्व संध्या 22 जनवरी को अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चौक घंटा घर पर स्थित शहीद स्मारक पर 5100 दीप जलाकर दीपांजलि समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस अधीक्षक वअयोध्या धाम ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह वशिष्ठ अतिथि राम बहल व आर्य कन्या इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू कपूर द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दीपांजलि समारोह की संयोजक व ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हर वर्ष अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट इसी स्थल पर 5100 जलाकर दीपांजलि समारोह धूमधाम से आयोजित करता है दीपांजलि कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था उनके द्वारा नारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया दीपांजलि समारोह कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी अधिवक्ता व्यापारी डॉक्टर छात्र-छात्राएं व्यापारी बंधु सहित शहर के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे दीपांजलि समारोह स्थल पर चांदनी सिद्दीकी की पूरी टीम ने सुंदर रंगोली बनाकर लोगों का मनमोहित कर दिया इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक भारतीय सिंह एडवोकेट ने रंगोली बनाने वाली पूरी टीम तथा उपस्थित ट्रस्ट की महिलाओं को पटका पहनकर सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में आज की युवा पीढ़ी को भली-भांति जानने की आवश्यकता है नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए जो काम किया है उसको जीवन भर बुलाया नहीं जा सकता कार्यक्रम सह संयोजक श्रीमती बबीता यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके हम इतिहास को बचाने का काम करते हैं युवाओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में जानना अति आवश्यक है ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला ऑडिटर उमेश चंद्र इंजीनियर उपाध्यक्ष मंजूर खान उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सचिन सरीन ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष एकता टंडन सचि व संजय श्रीवास्तव सचि वश्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती कंचन राठौर अजय श्रीवास्तव राज नारायण आर्य आकांक्षा सिंह श्रीमती निर्मला सिंह विनोद कुमार शर्मा शहीद स्मारक के संयोजक ओमप्रकाश नाहर श्रीमती मीना श्रीवास्तव शिशिर दुबे अन्य सिंह स्मृति मौर्य कुसुम मुस्कान मौर्य रुक्मणी मौर्य ममता चौरसिया प्रियंका गुप्ता कोमल कनौजिया राधा मानव मल्होत्रा संदीप मध्यान रजनीश शुक्ला जोतना सिंह सारिका श्रीवास्तव राजा कुंभ सिंह कोमल कुसुम वर्मा प्रेम प्रकाश शर्मा राजेश गोद पार्षद विपिन यादव एडवोकेट डॉ रमेश चंद्र भारद्वाज आनंद अग्रहरि राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस अधीक्षक सहित सैकड़ो की संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक व पुरुष शामिल थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने व संचालन ट्रस्ट की उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक भारती सिंह एडवोकेट ने किया आए हुए लोगों का आभार ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया।