नेस्ले इंडिया ने अनूठे विज्ञापन ‘बच्चों से बढ़कर कुछ नहीं’ के साथ लॉन्च किया GERBER® सीरियल

0
151
अपने उपभोक्ताओं को ‘गुड फूड, गुड लाईफ’ उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए नेस्ले इंडिया ने एक विशेष विज्ञापन के साथ टॉडलर्स के लिए विश्वविख्यात ब्राण्ड GERBER® का लॉन्च किया है, यह कैंपेन पिछले 90 वर्षों से दुनिया भर के उपभोक्ताओं को पोषण उपलब्ध कराने की नेस्ले की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विज्ञापन में दर्शाया गया है कि जिस तरह माता-पिता अपने बच्चे को खुशहाल और सशक्त बनाने के लिए कुछ भी कर जाते हैं, ठीक उसी तरह पिछले कई दशकों से GERBER® भी छोटे बच्चों को सर्वश्रेष्ठ पोषण प्रदान कर रहा है। ठीक माता-पिता की तरह, ब्राण्ड का भी यही मानना है कि ‘बच्चों से बढ़कर कुछ नहीं।’
कैंपेन के लॉन्च पर बात करते हुए विनीत सिंह, हैड- न्यूट्रिशन बिज़नेस, नेस्ले इंडिया ने कहा, ‘‘उस मां की तरह जिसने GERBER®ब्राण्ड की शुरूआत की थी, हमारा स्वादिष्ट टॉडलर सीरियल उन माताओं को समर्पित हैं जो अपने बच्चे के पोषण को लेकर चिंतित हरती हैं और उसके पोषण एवं भोजन से जुड़े ब्राण्ड की गुणवत्ता के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहती हैं। ये माताएं अपने बच्चे की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहतीं और उसे सर्वश्रेष्ठ, अच्छी गुणवत्ता का आधुनिक पोषण ही देना चाहती हैं। इन्हीं माताओं को ध्यान में रखते हुए नेस्ले इंडिया ने पावरब्लेंड ® से युक्त ळम्त्ठम्त्®सीरियल का लॉन्च किया है, इस अनूठी पेशकश को खासतौर पर भारतीय टॉडलर्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो पिछले 90 सालों से उपभोक्ताओं को पोषण के साथ लाभान्वित कर रहा है।’’
ब्राण्ड के इस कैंपेन के बारे में बात करते हुए पीयूष पाण्डेय, चेयरमैन ग्लोबल क्रिएटिव एवं एक्ज़क्टिव चेयरमैन इंडिया, ओगिल्वी ने कहा, ‘‘बच्चों से बढ़कर कुछ नहीं, यह सिर्फ एक लाईन नहीं है, बल्कि यह वो शब्द हैं जो हर मां कहती है और इसीलिए मैंने इसे लिखा है। ब्राण्ड इसी दृष्टिकोण में भरोसा रखता है और इस ब्राण्ड को भारत लाने से पहले दुनिया भर में अपने इस दृष्टिकोण को साबित कर चुका है। इस विज्ञापन के माध्यम से हम भारत की माताओं को बताना चाहते हैं कि हम उनके साथ हैं, हम उनके बच्चों की पोषण संबंधी ज़रूरतों को समझते हैं। और इसीलिए गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना ब्राण्ड GERBER®लेकर आए हैं, जो टॉडलर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ पोषण को सुनिश्चित करता है।
पावरब्लेंड ® से युक्त ळम्त्ठम्त्®सीरियल दो वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है- स्पीनेच एण्ड कैरट और मैगो एण्ड बैरी। यह प्रोडक्ट चार प्रकार के आहार- अनाज, फलियों, दूध  और फल या सब्ज़ियांें- के गुणों से भरपूर हैं, जो बच्चों की उम्र के अनुसार उन्हें ज़रूरी पोषण प्रदान करते हैं।
विभिन्न प्रकार के आहार से युक्त ळम्त्ठम्त्® की रेसिपी में 16 ज़रूरी पोषक तत्व हैं। यह प्रोडक्ट सभी अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, फार्मेसी एवं ऑफलाईन स्टोर्स में उपलब्ध है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here