भांजे ने मामा सहित पांच लोगों की गला रेत रेतकर हत्या की

0
104

अवधनामा संवाददाता

चार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज, सभी आरोपी गिरफ्तार मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली

मिल्कीपुर -अयोध्या। (Milkipur Ayodhya) इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिया निसारु गांव में सगे भांजे ने अपने मामा मामी सहित मामा के तीन मासूम संतानों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन एस एन सावंत, जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले में इनायत नगर पुलिस ने मृतक के साले की तहरीर पर भांजे सहित चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी के परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी तलाश तेज कर दी है। घटना के कुछ ही घंटों में अयोध्या पुलिस मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिया निशारू गांव में राकेश कुमार प्रजापति  उम्र करीब 35 वर्ष तथा उनका भांजा पवन अपनी मां शेषमता, पिता रामराज एवं पत्नी ममता के साथ एक ही मकान में रहते थे। पवन अपनी नानी भानमती की संपत्ति में हिस्सा चाह रहा था। इसी बात को लेकर मामा भांजे में विवाद भी चल रहा। बीते शनिवार की देर रात ननिहाल में नानी की जायदाद में बराबर हिस्सा न मिलने से नाराज भांजे पवन कुमार ने अपने  मामा राकेश कुमार प्रजापति के समूचे परिवार को ही रास्ते से हटा लेने की ठान ली देर रात उसने एक धारदार हथियार से सबसे पहले बर्तन साफ कर रही अपनी मामी ज्योति पर तगड़ा वार कर उनका गला रेत दिया इसके बाद उसने उनकी 11 वर्षीय बेटी अंशिका तथा दो मासूम बेटों शक्ति उम्र करीब 8 वर्ष तथा ध्रुव उम्र करीब 4 वर्ष की निर्ममता पूर्वक गला रेतकर हत्या कर दिया।  भांजे ने मासूम बच्चों पर इस कदर धारदार हथियार से वार किया कि उनके हाथ पैर तक अलग हो गए थे। इसके उपरांत बौखलाए भांजे ने अपनी पत्नी ममता के मोबाइल से फोन कर अपने मामा राकेश कुमार जो कि गांव में किसी के दरवाजे पर बैठे थे को यह कहते हुए बुला लिया जल्दी आओ मामी हमारे परिवार से लड़ झगड़ रही हैं इन्हें समझाओ। भांजे द्वारा फोन पर हुई वार्ता के क्रम में राकेश कुमार अपने दरवाजे पहुंचा और वह जैसे ही घर के अंदर प्रवेश करना चाहा कि दरवाजे की आड़ में छिपे उसके भांजे पवन कुमार ने राकेश के ऊपर धार धार हथियार से घातक वार कर दिया और जब वह जमीन पर गिर पड़ा। फिर क्या देखते ही देखते उसने अपने मामा के गले में कई वार कर डाले जिससे पांचों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद भांजा पवन कुमार मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एसएसपी शैलेश पांडे मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में इनायत नगर थाने की पुलिस के अलावा बीकापुर खंडासा कुमारगंज और तारुन थाना सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई। मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने आनन-फानन में पांचों मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना की अलसुबह रविवार को मृतक राकेश कुमार प्रजापति के सगे साले भगवानदीन निवासी गौरा थाना तारुन द्वारा मामले में मुख्य आरोपी पवन कुमार कथा पवन के पिता रामराज एवं पवन की मां शेष माता तथा पवन की पत्नी ममता के खिलाफ मुक़दमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने उपरोक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 243/21 धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में भांजे पवन कुमार के अलावा तीनों आरोपियों पवन की मां, पत्नी और पिता को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि घटना का मुख्य आरोपी पवन कुमार प्रजापति फरार है। एसएसपी शैलेश पांडे द्वारा आरोपी युवक पवन कुमार की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं जो उसके संभावित ठिकानों पर पर दबिश दे रही है। हालांकि अयोध्या पुलिस ने घटना के कुछ घंटे में ही मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी एसएन साबत  डीआईजी सुनील कुमार गुप्ता सहित जिला अधिकारी अनुज कुमार झा एवं एसएसपी शैलेश पांडे के साथ मौके पर पहुंच गए उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बयान भी लिए इसके अलावा मौजूद पुलिस के मातहत अधिकारियों को मामले में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जिस के क्रम में एसएसपी शैलेश पांडे द्वारा मामले में फरार घटना के मुख्य सूत्रधार हत्यारोपी पवन कुमार की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पांच पुलिस टीमें गठित कर दी जिनमें से 1 माह पूर्व दिल्ली में रह रहे उसके ठिकाने पर दबिश देने हेतु एक पुलिस टीम दिल्ली रवाना हो गई साथ ही एसएसपी शैलेश पांडे ने फरार हत्यारोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया इसके अलावा एसएसपी ने हत्यारोपी के संबंध में पुख्ता सूचना और गिरफ्तारी कराने में सहयोग प्रदान करने वाले व्यक्ति को अलग से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा कर दी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here