240 नशीली दवा के साथ नेपाली व्यक्ति गिरफतार

0
18

लोटन सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा ठोठरी बाजार के करीब करमैनी में  एक ब्यक्ति के पास से बृहस्पतिवार देर शाम को नशीली गोली व शीरप के साथ एस एस बी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति को पकडा गया है। पकड़े गये आरोपित का नाम जीयाउद्दीन पुत्र जैनुद्दीन उम्र 30वर्ष ग्राम सांस्कृतिकनगर पालिका वार्ड नम्बर 13कालीदह थाना लुम्बिनी  जिला रुपेनदेही राष्ट्रीय नेपाल का निवासी है। एस एस बी व पुलिस बृहस्पतिवार की शाम अपने साथियों के साथ गस्त पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि ठोठरी बाजार के रास्ते एक ब्यक्ति नेपाल में अवैध तरीके से 240प्रशीको एसपास नशे की गोली व 20शीरप नेपाल ले जा रहा है। तुरंत हरिवंशपुर चौकी की पुलिस व यस यस बी के जवानों  ने नाका बन्दी कर पकड़ लिया। पकड़े गये ब्यक्ति से पूछताछ करने लगे तो  कहने लगा कि यह नशे की गोली नही है। पुलिस द्वारा कहा गया की मै डाक्टर बुलाकर चेक करा रहा हूं तब पता चलेगा किस चीज की दवा है। बरामद होने के बाद पुलिस एन डी पी एस  अधिनियम के तहत मुकदमा लिख कर न्यायालय भेज दिया। मौके पर एस एस बी निरीक्षक सुनील कुमार,हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव,हेड कांस्टेबल कन्हैया यादव, राम चन्द्र यादव मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here