भद्रेश्वर नहर के पास सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित

0
107

फारबिसगंज जोगबनी मुख्य मार्ग में भद्रेश्वर नहर के समीप एक विशाल पेड़ अहले सुबह तेज हवा के कारण सड़क पर गिर गया,जिसके कारण सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सुबह से ही बारिश होने के कारण सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटाने में भी दिक्कतें आ रही है।स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को मुख्य सड़क मार्ग पर पेड़ गिर जाने की सूचना दी है।मुख्य सड़क मार्ग में पेड़ गिर जाने के कारण सुबह सुबह स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न सरकारी कार्यालय में ड्यूटी जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के मदद से सड़क के एक छोर से पेड़ की टहनी को हटाकर किसी तरह आवाजाही के लिए आवागमन का रास्ता बनाया गया है।बहरहाल लगातार बारिश और सड़क पर पेड़ गिरे होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here