अवधनामा संवाददाता
टिकैतनगर बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर में तैनात स्टाफ नर्स की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। कोतवाली टिकैतनगर पुलिस व सीएमओ से पूरे मामले की शिकायत की गई है।
कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम बीरापुर निवासी आशीष कुमार पुत्र अशर्फीलाल ने आरोप लगाते हुए सीएमओ बाराबंकी व कोतवाली टिकैतनगर को भेजे गए पत्र में कहा है कि बीते 15 जून को वह अपनी पत्नी आरती देवी को प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव के लिए सीएचसी टिकैतनगर लाए थे। जहां डयूटी पर तैनात स्टाफ नर्स पूजा सिंह ने सुबह उनका प्रसव करने की बात कही। सुबह प्रसव के बाद से ही जन्मे नवजात की तबियत लगातार बिगड़ती गई। जिस पर उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। वहाँ भी उसकी हालत में सुधार न होने पर अगले दिन उसे मेडिकल कालेज भेज दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजनों के मौत का कारण पूछने पर मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने बताया कि माँ का ब्लड ग्रुप बी निगेटिव था। जिससे नवजात को पीलिया की समस्या बढ़ गई थी। प्रसव के बाद 24 घंटे में सीएचसी में ही एएनएम द्वारा माँ को एनटीडी नाम का एक निःशुल्क इंजेक्शन लगाया जाता है। जिससे बच्चे को माँ के दूध को पीने से पीलिया न होने पाए।