नेमवि की महिला हैण्डबाल टीम सांतवी बार बनी चैम्पियन

0
82

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की अंर्तमहाविद्यालयीय महिला हैण्डवाल प्रतियोगिता का आयोजन भगवान आदिनाथ महाविद्यालय महर्रा में सम्पन्न हुआ। इसमें नेहरू महाविद्यालय की महिला हैण्डबाल टीम ने शूट आउटट में शानदार प्रदर्शन कर पहलवान गुरूदीन महिला महाविद्यालय की टीम को हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम दर्ज की। इस प्रकार नेहरू महाविद्यालय की महिला हैण्डबाल टीम ने सांतवी पर चैम्पियनशिप प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया। इस अवसर पर नेहरू महाविद्यालय की महिला टीम को प्राचार्य के निर्देशन में सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफे. राकेश नारायण द्विवेदी ने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ मन निवास करता है। यदि हम स्वस्थ होगे तो हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ होगा। विद्यार्थी प्रतियोगिता के माध्यम से स्वस्थ तन एवं स्वस्थ मन के माध्यम से अपनी क्षमता में वृद्धि कर सकते हैं एवं अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकते है। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.अवधेश अग्रवाल ने छात्राओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि खेलों से हार और जीत को सहन करने की प्रेरणा लेनी चाहिए जो जीवन के लिए आवश्यक है। संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.ओमप्रकाष शास्त्री ने कहा कि अध्ययन के अलावा बुद्धि के विकास के लिए खेलों का भी जीवन में अत्याधिक महत्व है। उन्होंने छात्राओं का आहृवान किया कि खेल के मैदान में नियमित अभ्यास कर शरीर मन तथा बुद्धि को स्वस्थ्य बनायें। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. आशा साहू ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल और अनुशासन का अत्याधिक महत्व है। खेलों से हमें स्फूर्ति एवं प्रेरणा मिलती है। प्रो.अनिल सूर्यवंशी ने बताया कि बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय अन्र्तमहाविद्यालीय हैण्डवाल प्रतियोगिता का आयोजन आदिनाथ महाविद्यालय महर्रा में किया गया। इसमें सेमीफाइनल मैच भगवान आदिनाथ एवं नेहरू महाविद्यालय की टीम में हुआ जिसमें नेमवि की टीम ने 4-2 से मैच जीता। इसके बाद फाइनल मैच पहलवान गुरूदीन महिला एवं नेमवि के बीच हुआ जिसमें 2-2 पर मैच बराबरी पर रहा। इसके बाद शूट आउट में नेहरू महाविद्यालय की छात्राओं ने पहलवान गुरूदीन महिला महाविद्यालय की टीम को हराकर चैम्पियनशिप प्राप्त की। इस प्रकार नेमवि की महिला टीम सांतवी बार चैम्पियन बनी। नेमवि की खिलाडिय़ों में खुश्बू वर्मा, रोशनी कुशवाहा, साक्षी बुंदेला, राजा बेटी, दीक्षा, अलीमन, विभा बुंदेला, सिमरन पटैरिया, महिमा पाराशर, रानी साहू, रानी व रचना शामिल रहीं। इस मौके पर डा.मनोज कुमार, डा.संजीव शर्मा, डा.सुधाकर उपाध्याय, डा.शैलेन्द्र सिंह चौहान, डा.रिचाराज सक्सेना, संदीप श्रीवास्तव, डा.विनीत अग्निहोत्री, विवेक पाराशर, डा.गीरेन्द्र सिंह, डा.संतोष सिंह, धीरेन्द्र तिवारी, हरीप्रसाद, रवि कुशवाहा, रमेश पाल, अरूण धाकड़, अरविन्द भार्गव, अभिषेक यादव, दीपक राजा, सत्यम पटेल, आसिव खान आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here