Friday, October 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiलाखों की चोरी की न रिपोर्ट दर्ज न कोई कार्रवाई, मजबूर पीड़ित...

लाखों की चोरी की न रिपोर्ट दर्ज न कोई कार्रवाई, मजबूर पीड़ित ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार

अवधनामा संवाददाता’

बाराबंकी। जिस पुलिस से आमजन न्याय की उम्मीद रखते हैं वही पुलिस अपराधियों के साथ ख़डी नजर आती है। घर में कुछ समय पूर्व हुई लाखों की चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने अब तक दर्ज नही की, जबकि पीड़ित सीसीटीवी फुटेज तक उपलब्ध करवा चुका इसके उलट पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है। परेशान पीड़ित ने अब मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
चोरी की यह घटना मो0 फरजान पुत्र मो0 यूनुस निवासी मो0 नबीगंज, थाना कोतवाली नगर के घर पर हुई। फरजान के मुताबिक उसका परिवार नाना के यहां सदर लखनऊ में शादी समारोह में शामिल होने गया था, वह घर पर अकेला था। 22 फ़रवरी को समय 11 बजे दिन में अचानक उसको नाना के घर जाना पड़ा तो वह अपने मकान की चाभी पप्पू उर्फ यूनुस जो घर के पास में ही रहते हैं को दे आया। शाम को वह लोग आये जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो देखा कि अन्दर का दराजी ताला खुला है और गृहस्थी का सामान बिखरा पड़ा है तथा बक्से में बहन की शादी के लिए रखा 6 लाख 70 हजार रूपया गायब है। उस के पिता ने जब उक्त घटना के सम्बंध में पप्पू उर्फ यूनुस से पूछा तो वह अभद्रता करते हुए कहने लगा जाओ जो करना हो कर लो, हमने तुम्हारे साथ धोखाधड़ी करते हुए तुम्हारा पैसा चोरी से हड़प कर लिया है। उस को पूर्ण विश्वास है कि उस के घर में विपक्षी व उसके घर के सदस्यों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है, उस की बहन की शादी 2-3 माह बाद होने वाली है जिसके लिए पैसा इकट्ठा करके रखा गया था। जानकारी करने पर पता चला कि पप्पू उर्फ यूनुस ने कई लोगों के साथ धोखाघड़ी करके काफी कर्जा ले चुका और जुआरी, शराबी किस्म का अय्याश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। घटना के दिन पप्पू के घर से निकलने की सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। घटना की सूचना तत्काल थाना व चौकी पर दी गई। किन्तु विपक्षी व उसके गिरोह के प्रभाव व पहुंच के कारण आज तक न रिपोर्ट लिखी गई है और नही उस का पैसा बरामद करवाया गया है। विपक्षी लगातार धमकी दे रहे है कि अगर थाने में शिकायत किया तो तुम्हारे ही पैसे से पुलिस को खरीद लेंगे। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से रिपोर्ट दर्ज करवाने का निर्देश देने व आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular