पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
महोबा । शहर के मुहल्ला गांधीनगर गुरूद्वारा के पास चाय, लस्सी बेचकर अपना परिवार चलाने वाले दुकानदार का पड़ोसी ने मंगलवार की सुबह आक्रोशित होकर गाली गलौज करते हुए दुकान का सामान फेक दिया, जिससे दुकानदार को हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
नगर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी भूपेंद्र चौरसिया ;भुप्पूद्ध ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह गुरूद्वारा के पास चाय और लस्सी की दुकान किए हुए है और मंगलवार की सुबह उसने कुछ सामान सड़क किनारे रखकर दुकान की साफ सफाई करने लगा, तभी दुकान से सटे मकान पर निवास कर रहे शशांक गुप्ता पुत्र जय नारायण गुप्ता आया और सड़क किनारे सामान रखा देख आक्रोशित होकर दुकानदार से साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा। पीड़ित ने बताया कि जब उसने गाली गलौज करने से मना किया तो उसने दुकान में रखे कुल्लहड़ दही के कूंडे आदि सामान को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी।
दुकानदार ने बताया कि पड़ोसी द्वारा दुकान में तोड़फोड़ किए जाने उसे हजारो रुपये का नुकसान उठाना पड़ा साथ ही मानसिक रुप से वह परेशान भी हो गया है। उसने बताया कि पड़ोसी द्वारा कई सालों से उसे परेशान किया जा रहा है, लेकिन मंगलवार को पड़ोसी ने दबंगई दिखाते हुए हद ही पार कर दी। पीड़ित दुकानदार ने पड़ोसी से परेशान होकर सदर कोतवाली प्रथम सूचना दर्ज कराते हुए उपरोक्त के खिलाफ जांच कर कार्रवाई गुहार लगाई है।