बूँद बूँद पानी के लिये तरस रहे नेहरू नगरवासी

0
191

Nehru's townspeople yearn for water drop by drop

अवधनामा संवाददाता

दो दशकों से पानी की समस्या से जूझ रहा है नेहरूनगर

(अजय श्रीवास्तव) 

 ललितपुर (Lalitpur)। पिछ्ले लगभग दो दशकों से नेहरूनगर में पानी का संकट बना हुआ है। चुनाव आते ही नेता यहाँ की निवासियों को पानी की समस्या को समाप्त करने के लिए तरह तरह के वादे कर वोट ले जाते है, परन्तु जीतने के बाद इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. लगभग 05 वर्ष से नगर पालिका अध्यक्ष भी इसी वार्ड से आती है, परन्तु उनके द्वारा नेहरु नगर जल संकट के लिए क्या किया गया समझ नहीं आता न दिखाई देता है। हर साल नेहरु नगर के वासिंदे जिले के आला अधिकारियों के पास अपनी गुहार लगते है तथा धरना प्रदर्शन आन्दोलन का दौर चलता है परन्तु ढाक के तीन पात, समस्या जस की तस बनी रहती है। इस बार नेहरु नगर वासी भी आर पार के मूड में दिख रहे हैं, यदि समस्या का समाधान नही हुआ तो नेताओं को चुनाव में घेरा जा सकता है.

गर्मी का मौसम भी चल रहा है और हर वर्ष गर्मियों में मुहल्ला नेहरू नगर में भीषण पानी का संकट बना रहता है। इस साल भी बना हुआ है इस समय मुहल्ले में पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है। छत्रपाल यादव के घर के पास जो छै माह से पानी की पाइप लाइन चोक पड़ी हुई थी जिससे लगभग सौ घरों में पाइप लाइन के नलो से पानी नही पहुंच रहा था। छै माह से चोक पड़ी पानी की पाइप लाइन को जल संस्थान के अधिकारी भी ठीक नहीं करा पा रहे थे, लेकिन अभी कुछ ही दिन पहले अधिशाषी अभियन्ता का चार्ज संभाल रहे संजीव कुमार को इस पाइप लाइन के सम्बन्ध में मुहल्ले वासियों ने ज्ञापन दिया था तो तुरन्त दूसरे ही दिन इस  लाइन को ठीक कराने के लिये काम लगवा दिया गया और पाइप लाइन की सफाई करवाकर लाइन को ठीक भी करा दिया है. इस लाइन के ठीक हो जाने के बाद दूसरे दिन ही पाइप लाइन के नलो से दो दिन किसी के यहां दो डिब्बा पानी तो किसी के यहां चार डिब्बा पानी और किसी के यहां बिल्कुल भी नहीं आया है और पानी की जो पाइप लाइन नेहरू नगर में आई है उस पानी की पाइप लाइन में पानी भी कम आ रहा है और पाइप लाइन में मुंह भरकर पानी नही आ रहा है जिससे ऊंचाई वाले घरों में पानी नही पहुंच पा रहा है और अभी हाल ही में तीन दिन से पाइप लाइन के नलो में से बिल्कुल भी पानी नही आ रहा है जिससे मुहल्ले में पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है मुहल्लेवासी जब भी जल संस्थान के अधिकारियो से फोन लगाकर पूछते है कि आज नल क्यो नही आये है तो जल संस्थान के अधिकारी मुहल्ले वासियों को वो ही रटा रटाया जबाब दे देते है कि बिजली की कटौती से पानी की टंकी नही भर पाई है. इसलिये नल नही आ रहे है. पहले पानी की टंकी के पास मीटर लगा रहता था मीटर ख़राब होने के कारण अब वो पता नहीं चल पाता है. जल्द ही पानी की टंकी पर मीटर लगाये जाये जिससे टंकी भरने की जानकारी मिलती रहे. इस सम्बन्ध में मुहल्ले वासियों ने जल संस्थान के अधिकारियों को फोन पर पानी की इस गम्भीर समस्या की ओर अवगत भी करा दिया है कि मुहल्ला नेहरू नगर में रेल्वे अस्पताल के पीछे की गलियों में तीन दिन से पाइप लाइन के नल नही आ रहे है और पाइप लाइन में मुंह भरकर पानी भी नही आ रहा है लेकिन जल संस्थान के अधिकारी खानापूर्ति करने में लगे हुये है.

मुहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस नेहरू नगर मुहल्ले की पानी की गम्भीर समस्या की ओर आकर्षित कराते हुये कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों को आदेश देकर नेहरू नगर मुहल्ले की  पेयजलापूर्ति आपूर्ति को तत्काल चुस्त दुरुस्त कराया जाये जिससे नेहरू नगर मुहल्ले वासियों को सुबह रोजाना पाइप लाइन के नलो से जेसे पहले 1 घन्टे तक पानी मिलता था वेसे ही 1 घन्टे तक पानी मिल सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here