नेहरू स्पोर्टिंग क्लब मंसाछापर ने जमाया विजेता ट्राफी पर कब्जा

0
139

अवधनामा संवाददाता

3-2 गोल से मिली कुशीनगर कंक्रीट क्ल्ब को शिकस्त

खेलों का हमारे जीवन में अहम भूमिका- स्वामी

पडरौना, कुशीनगर। कुशीनगर कंक्रीट क्ल्ब और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब मंसाछापर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें 3 – 2 गोल से नेहरू स्पोर्टिंग क्लब मंसाछापर ने कुशीनगर कंक्रीट क्लब को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। गोलू को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज मंसाछापर के गोलकीपर शनी को दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। और कहा कि खेल हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है। अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे महत्वपूर्ण धन है और खेल ही वह माध्यम है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। गांव, खेत, खलिहान से निकले खिलाड़ी ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। आने वाले समय में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेलने की अपेक्षा की । हाफ टाइम तक दोनों टीमें एक दूसरे के गोलपोस्ट में 2-2 गोल दाग चुकी थी। लेकिन फुटबॉल के दुसरे पाली में हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में नेहरू स्पोर्टिंग क्लब मंसाछापर ने कुशीनगर कंक्रीट क्ल्ब की टीम पर तीसरा गोल दागते हुए विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। नेहरू स्पोर्टिंग क्लब मंसाछापर के खिलाड़ी गोलू को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज भी नेहरू स्पोर्टिंग क्लब मंसाछापर के गोलकीपर शनि को दिया गया । कार्यक्रम का संचालन राकेश श्रीवास्तव ने किया। मैच के मुख्य निर्णायक मखदुम साहब रहे। इस अवसर पर पूर्व एम एल सी राम अवध यादव, विशुनपुरा ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव, हैदर अली राईनी, मु० एकबाल अंसारी, शाहिद लारी, दिनेश चौधरी, सुकुरूल्लाह अंसारी, स्वामी प्रसाद बेचू खान अलाउद्दीन अंसारी मुन्ना खान निरज तिवारी, मनोज मानव, शैलेन्द्र शुक्ला, अनवर हाफी, चुम्मन यादव, कैलाश यादव, हाफीज साबिर, फिरोज अंसारी, अनुराग यादव, फारूक सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here