Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeआडिशन में निर्णायक की भूमिका में नजर आयेंगी नेहा कश्यप

आडिशन में निर्णायक की भूमिका में नजर आयेंगी नेहा कश्यप

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाँदा। जिले की नेहा कश्यप माडल एवम अभिनेत्री विजेता मिस बुंदेलखंड अब नए अंदाज में नजर आयेगी। एस.के अकैडमी आफ आर्ट सोसाइटी बोर्ड आफ डायरेक्टर की एक बैठक ने और एस.के अकादेमी के डायरेक्टर समीर खान ने मिस नेहा कश्यप की मेहनत, लगन और टेलेंट और सोसाइटी के प्रतीक ईमानदारी को देखते हुए आगामी शो मिस्टर एन्ड मिस इंडिया किंग एंड क्वीन आफ द ईयर 2022 शो में जूरी मेम्बर में लेने का निर्णय लिया है। मिस नेहा कश्यप झांसी में स्थित होटल द रेजीडेंसी क्लब स्टेशन रोड में 28 अगस्त 2022 को होने जा रहा आडिशन जिसमें निर्णायक के तौर पर नेहा कश्यप उपस्थित रहेंगी। और सभी नए प्रतिभागी जो कि दूर-दूर से कई शहरों से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं उनके टैलेंट को देखेंगे। सभी को मालूम है कि पिछले दिनों मिस बुन्देलखं की विनर रह चुकी है नेहा कश्यप । इन्होंने अपने बाँदा के सभी होनहार टेलेंटेड लोगो को इस ऑडिशन में हिस्सा लेने की अपील की है ताकि बाँदा का हर टेलेंट एक अच्छी पहचान बनाकर अपने शहर का नाम रोशन कर सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular