Thursday, August 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeविकास योजनाओं में लापरवाही नहीं चलेगी: प्रभारी मंत्री 'दयालु'

विकास योजनाओं में लापरवाही नहीं चलेगी: प्रभारी मंत्री ‘दयालु’

कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए सख्त निर्देश – नवाचार व जनभागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर

महराजगंज। जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा) ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में निर्माण परियोजनाओं में भूमि पूजन के दौरान जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया।

मंत्री ने पीएम सूर्यघर योजना, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यटन, और राष्ट्रीय आजीविका मिशन समेत कई योजनाओं की प्रगति जानी। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार, समयबद्ध क्रियान्वयन और नवाचार को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग की शिकायतों पर नाराजगी जताई गई और रोस्टरवार कटौती सुनिश्चित करने को कहा गया। डीएफओ को वन क्षेत्रीय सड़कों के निर्माण में तेजी लाने और दर्जनिया ताल के टिकट दर कम करने को कहा गया।

स्कूल चलो अभियान को प्रभावी बनाने, अवैध विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई, सामुदायिक शौचालयों की नियमित निगरानी, और स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय करने पर भी विशेष जोर दिया गया।मंत्री ने सभी विभागों को जनपद की भागीदारी वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में सुनिश्चित करने हेतु कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, विधायक प्रेमसागर पटेल, विधायक ऋषि त्रिपाठी, डीएफओ निरंजन सुर्वे समेत सभी संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular