अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी। (Lakhimpur Kheri) अभी बीते दिनों विश्व जल दिवस को हम सभी ने बहुत ही जागरूकता के साथ मनाया। इस दौरान कई स्थानों पर गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमे जल संरक्षण को लेकर लोगों ने शपथ ली, किंतु दिन बीतने के साथ ही शपथ धुंधली होती चली जा रही है।शहर के कई मोहल्लों में पानी बेवजह बर्बाद किया जा रहा है। लखीमपुर शहर के कई मोहल्लों जैसे मिश्राना, शास्त्री नगर आदि स्थानों पर जागरूकता की कमी के चलते जल बर्बाद किया जा रहा है। वहीं इस ओर प्रशासन भी सख्त नहीं है, जो लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर सके।