एसपी और सीएमओ को दिया पत्र,कार्रवाई की मांग
अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोहड़ी बुर्जुग निवासी मनोज पुत्र राजेंद्र ने डाक्टर की लापरवाही के कारण आठ वर्षीय बच्चे के आंखों की रोशनी चली जाने के मामले को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर डाक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
मनोज ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरे आठ वर्षीय लड़के सौरभ की आंख लाल हो गई थी। जिसको दिखाने के लिए मैं बिलरियागंज स्थित आई हास्पिटल एवं दांत अस्पताल में ले गया। अस्पताल के डाक्टर आलम ने बच्चे की आंख में डालने वाली दवा के साथ ही खाने की दवा दी। आंख में दवा डालते ही बच्चे की आंख में दर्द होने लगा। मैं पुनः जब डाक्टर आलम को दिखाया तो फिर एक आंख में डालने वाली दवा दी। इस दवा को आंख में डालते ही सफेद तरल पदार्थ आंख से निकलने लगा। ऐसी स्थिति को देखकर मैं फिर जब गया तो डाक्टर नहीं बोला तो मैं जिला अस्पताल आया तो डाक्टर ने कहा कि बच्चे की आंख खराब हो चुकी है। डाक्टर की लापरवाही के कारण बच्चे की जिंदगी में अंधेरा फैल गया। मनोज ने पुलिस अधीक्षक से प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई किए जाने और सीएमओं से भी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।