निराश्रित बालक/बालिकाओं की देखभाल में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा : डीएम

0
79

 

अवधनामा संवाददाता

जिलाधिकारी ने बालक/बालिकाओं को मीनू के अनुसार खाना एवं खेलने तथा पढ़ने की विशेष व्यवस्था किये जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज :   जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को बाल कल्याण समिति, राजकीय बाल गृह बालिका, राजकीय महिला शरणालय, राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर खुल्दाबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा से जानकारी ली कि कितने आवेदन अभी तक आयें तथा कितने का निस्तारण किया गया, जिस पर बाल कल्याण समिति के अखिलेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि कुल 462 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 426 का निस्तारित किया गया है, बाकी अवशेष आवेदनों की स्थिति की जानकारी लेते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने रजिस्टर वाइज फाइलों का स्टेटस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर संसाधन आदि की जानकारी ली तथा रिपोर्ट कितने दिनों में प्रेषित की जाती है कि जानकारी लेते हुए पूछा कि पिछले एक सप्ताह में कितने बच्चे आये है। सही उत्तर न दे पाने के कारण कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जो भी बच्चे आ रहे रहे, उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाये, शिकायत मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने वहां पर रह रहे लोगो के लिए दवाईयों की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा बालक/बालिकाओं से पूछा भी कि सही समय पर नाश्ता, खाना तथा रहने आदि की कोई दिक्कत आदि तो नहीं है। उन्होंने वहां पर बच्चों के लिए पढ़ने की विशेष व्यवस्था तथा खेलने के लिए व्यवस्था किये जाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने वहां पर 0-10 साल के बच्चों से मिले तथा चिप्स एवं टाफी भी वितरित किया तथा उन्होंने चिकित्सीय टीमों की जानकारी ली कि कितने दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीम आती है परीक्षण करने, जिस पर डीपीओ द्वारा बताया गया कि 04 दिन बाल विशेषज्ञ एवं 3 दिन अन्य डाॅक्टर आते है। उन्होंने वहां पर उपस्थित बच्ची रेखा आयु 13 वर्ष से बात की तथा उसने पढ़ने में रूचि जाहिर की, जिसपर जिलाधिकारी ने पढ़ाई की विशेष व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने खाने और नाश्ते आदि की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा, जो भी मीनू है, उसके अनुसार नाश्ते एवं खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा जो भी बच्चे अपने माता-पिता से बात करना चाहते है, उन्हें उनसे बात भी कराया जाये तथा अपर उपजिलाधिकारी रेनू को निर्देशित किया कि 15 दिनों पर निरंतर निरीक्षण करें तथा वास्तविक स्थिति से अवगत कराये तथा कुछ बच्चिया बीमार थी, जिन्हें समुचित उपचार कराये जाने का निर्देश डीपीओ पंकज मिश्रा को दिया है तथा डीपीओ को सप्ताह में एक बार निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये है। मनोरंजन कक्ष में निरीक्षण के दौरान गन्दगी मिलने पर जमकर फटकार लगायी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सुधार करने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने ग्राउण्ड फ्लोर जिसपर 0-10 साल तक के बालक/बालिकाएं थी, उसका निरीक्षण किया तथा प्रथम तल जिसमें 10 से 18 साल तक की लड़किया थी, उनसे मिले तथा जानकारी ली। द्वितीय तल जिसमें निराश्रित महिलाएं रहती है, उसका भी निरीक्षण किया। तृतीय तल जिसमें अपराधिक प्रवृत्ति के बच्चे रहते है, उनकी जानकारी ली तथा सख्त निर्देशित किया कि जो भी निराश्रित बालक/बालिकाएं है, उनकी देखरेख में उदासीनता या लापरवाही कत्तई क्षम्य नहीं होगा। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्रीमती रेनू, जिला प्रोबेशन अधिकारी  पंकज मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी  मनोज राव सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————————–

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here