मौदहा (हमीरपुर): मौदहा विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार में प्रभारी की लापरवाही का मामला सामने आया है। ड्यूटी के समय प्रभारी के सोते हुए वीडियो को किसानों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद कृषि विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। किसानों का आरोप है कि प्रभारी उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं और तरह-तरह के बहाने बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
किसानों का कहना है कि राजकीय कृषि बीज भंडार, जो क्षेत्र के किसानों को उन्नत बीज और अन्य कृषि सामग्री उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किया गया है, वहां प्रभारी की लापरवाही के कारण व्यवस्था चरमरा गई है। किसानों को बीज और अन्य सुविधाओं के लिए निजी दुकानों पर निर्भर होना पड़ रहा है, जहां उन्हें अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। एक किसान ने बताया, “हम बीज लेने आए थे, लेकिन प्रभारी सो रहे थे। कोई सुनवाई नहीं हुई, और हमें खाली हाथ लौटना पड़ा।”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रभारी को ड्यूटी के समय सोते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने स्थानीय किसानों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है, और उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। किसानों का कहना है कि कृषि विभाग प्राइवेट लोगों के भरोसे चल रहा है, जिससे उनकी समस्याएं और बढ़ रही हैं।
इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु उन से समपर्क नही हो सका।