हाटा में प्रशासन की लापरवाही, सड़को पर फैला अतिक्रमण का जाल

0
127

 

 

अवधनामा संवाददाता

सुकरौली बाज़ार, कुशीनगर। हाटा नगर पालिका के महत्वपूर्ण चौराहों में से एक केन यूनियन चौराहा अतिक्रमण की चपेट में हैं। यहां हर जगह अवैध कब्जे का बोलबाला है। अतिक्रमण ने पूरी तरह सड़क के फुटपाथ को निगल लिया है। स्थिति यह है सुबह सड़क की पटरियां जहां सूनी पड़ी रहती है, वहीं दिन जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, इस पर कब्जा शुरू हो जाता है। दुकानदार दुकानों का समान बाहर तक फैला देते हैं, तो ठेले वाले जगह-जगह अपना व्यवसाय चलाने में व्यस्त हो जाते हैं। सायं होते-होते चलने के लिए रास्ता तक नहीं बचता है। फुटपाथ पर अतिक्रमण के आगे प्रशासन बेबस दिखता है, जबकि नागरिक पूरी तरह सांसत में रहते हैं।
केन यूनियन चौराहे से लगायत  बाघनाथ-गौरी मोड़ के बीच तक मुख्य कस्बा रोड पर हर जगह अतिक्रमण कारियों का कब्जा है। नासूर बन चुके अतिक्रमण हटाने के लिए यहां अभी तक किसी प्रकार का अभियान नहीं चला है। पटरियों पर क्या, सड़क पर ही लोग कब्जा जमा लेते हैं। दुकानदार अपनी दुकानों के सामानों को काफी बढ़ाकर रोड पर लगा रहे हैं, तो रही-सही कसर ठेले वाले पूरी कर दे रहे हैं। यही नहीं सड़क की पटरी का हिस्सा अवैध स्टैंड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़क के फुटपाथ पर पहला अधिकार राहगीरों का होता है, परंतु यदि कोई नागरिक इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो दबंग किस्म के लोग लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए लोगों के खिलाफ तहसील प्रशासन व नगर प्रशासन ने करवाई करते हुए जेसीबी मशीन से तुड़वाने का कार्य किया था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here