जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही क्षम्य नहीं: डीएम

0
109

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत कुल 77 नग की ग्रामीण पेयजल योजनाओं की डीपीआर की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिसमें से 73 नग 05 करोड से कम है एवं 04 नग 05 करोड से अधिक है। इन योजनाओं का निर्माण मैसर्स गायत्री रेमकी जेवी के द्वारा किया जाना है। आज 73 की स्वीकृति तथा 04 की अनुशंसा की गयी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसमें लापरवाही करने वालों के विरूद्ध उच्च स्तर पर शासन को अवगत कराते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जो भी एजेंसी कार्य नहीं कर रही है उसको नोटिस दें एवं कार्यवाही करें। उन्होने स्वच्छ पेयजल योजना के महत्व को जन सामान्य में प्रचार-प्रसार करने और लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होने निर्देश दिए कि पोर्टल पर सूचनाएं समय से अपलोड की जानी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण अमित कुमार तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here