Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeEducationNEET PG 2025 Answer Key: नीट पीजी आंसर की जल्द होगी जारी,...

NEET PG 2025 Answer Key: नीट पीजी आंसर की जल्द होगी जारी, रिजल्ट 3 सितंबर को किया जायेगा घोषित

आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीट पीजी परीक्षा का आयोजन आज यानी 3 अगस्त को सुबह 9 से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक करवाया गया है। परीक्षा देश के 301 शहरों के 1052 केंद्रों पर संपन्न हुई जिसमें 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब अभ्यर्थियों के लिए NBEMS की ओर से जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध होगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

तय तिथियों में ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मिलेगा मौका

आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इससे अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। इस दौरान अगर वे इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर पाएंगे। आपत्तियां NBEMS की ओर से निर्धारित तिथियों के अंदर स्वीकार की जाएंगी।

प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स

  • नीट पीजी आंसर की जारी होते ही परीक्षार्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Public Notice में नीट पीजी आंसर की से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • अब मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशिएल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • जानकारी दर्ज करते ही उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जिसके बाद आप इसे चेक कर पाएंगे।

रिजल्ट 3 सितंबर को होगा जारी

आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से रिजल्ट अगले माह 3 सितंबर 2025 को जारी किया जायेगा। रिजल्ट के साथ ही एग्जाम में टॉप करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट भी साझा की जाएगी। नतीजे आने के बाद एनबीईएमएस की ओर से काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी न करें शेयर

एनबीईएमएस की ओर से परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से एग्जाम से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करने का दिशा-निर्देश दिया गया है। एनबीईएमएस पर साझा की गई डिटेल के मुताबिक परीक्षा की विषयवस्तु गोपनीय है और इससे जुड़ा कंटेंट किसी भी प्रकार से शेयर न करें। यह सभी एनबीईएमएस के स्वामित्व वाली चीजें हैं। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular