सुलतानपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु चयनित केंद्र राणा प्रताप पी.जी.कॉलेज सुल्तानपुर में 15 फरवरी से नीट के क्रैश कोर्स हेतु नया बैच प्रारंभ किया जायेगा। इस बैच में प्रवेश हेतु सभी इच्छुक प्रतियोगी छात्र एवं छात्राएं 10 फरवरी से प्रवेश फार्म राणा प्रताप महाविद्यालय स्थित अभ्युदय कोचिंग ऑफिस से प्राप्त कर नि:शुल्क कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं। यह जानकारी सुल्तानपुर जिले की कोऑर्डिनेटर अपूर्वा दुबे ने दी । उन्होंने यह भी बताया है कि नीट के क्रैश कोर्स के साथ ही साथ पाठ्यक्रम पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल कराने एवं प्रत्येक शनिवार को टेस्ट का आयोजन केंद्र द्वारा किया जाता है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अतिशीघ्र प्रवेश ले लें ।
मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में नीट का बैच 15 फरवरी से होगा शुरू
Also read