समाज और राष्ट्र को और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत: जिलाधिकारी

0
47

Need to make society and nation more empowered: District Magistrate

अवधनामा संवाददाता

शहीद स्मारक पर आजादी का अमृत महोत्सव समारोह में शहीदों को किया नमन और पुष्पाजंलि अर्पित की

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों का किया गया अभिनंदन

सहारनपुर (Saharanpur)। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों व भारत छोड़ो आंदोलन में सहारनपुर के एक मात्र शहीद जगदीश वत्स को श्रद्धांजलि देते कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर तथा जिस समाज की कल्पना कर उन्होंने प्राण न्यौछावर किये हमें ऐसे समाज का निर्माण कर शहीदों के सपनों को साकार करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जिसमें सभी सुरक्षित और शिक्षित हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक के दायित्वों का निर्वहन कर समाज और राष्ट्र को और अधिक सशक्त बनाना होगा।

अखिलेश सिंह ने आज यहां ललता बाजार स्थित शहीद स्मारक पर अमृत महोत्सव, चौरी चोरा महोत्सव काकोरी ट्रेन एक्शन वर्षगांठ तथा भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए यह बात कही।  उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों द्वारा देश की सीमा पर पूर्ण मुस्तैदी, निष्ठा और देश भावना से अपने कर्तव्य को अंजाम देने के कारण ही हम सभी और हमारा देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सैनिक सीमा पर तो देश की रक्षा करता ही है, साथ में जब भी किसी तरह की प्राकृतिक आपदा अथवा कोई बड़ी घटना दुर्घटना होने पर भी हमारे सैनिक तत्काल सहायता के लिए पहुंच हमें राहत दिलाते हैं और देशवासियों के प्रति अपने प्रेम और कर्तव्य का निर्वहन करते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस चनप्पा ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से नयी पीढ़ी को लगातार अवगत कराया जाना चाहिए। नगर विधायक संजय गर्ग व साहित्यकार डॉण् वीरेन्द्र आजम ने आजादी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए शहीद स्मारक के महत्व से अवगत कराया।

माहपौर संजीव वालिया ने कहा कि हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिली, इसके लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी बहुत कुर्बानियां दी है। हमें आजादी की इस धरोहर को बचाकर रखना होगा। पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल व समिति के अध्यक्ष जयनाथ शर्मा ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यूनियन जैक उतारकर तिरंगा फहराने वाले जगदीश वत्स की शहादत का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी से उनकी स्मृति को क्षुण बनाये रखने के लिए स्मारक बनवाने की मांग की। सुरेंद्र कपिल ने काकोरी के शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सरकार की सराहना भी की।

पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी न केवल अपने गौरवपूर्ण अतीत से परिचित होती है बल्कि उसमें देशभक्ति का जज्बा भी मजबूत होता है। इससे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीश कुमार, राजकीय इंटर कालेज की प्रधानाचार्य शोभा चौधरी, पार्षद आशुतोष सहगल ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।

समारोह में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। पुलिस गारद द्वारा शहीदों को सशस्त्र सलामी दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, माहपौर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजीव गुंुबर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के जयनाथ शर्मा, शहीद भगतसिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधु, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, नगर विधायक संजय गर्ग व वासुदेव शर्मा निर्माेही को शॉल, मिष्ठान व नारियल भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। समारोह में सीडीओ विजय कुमार, एडीएम एफ आर के मिश्रा, पीटीआई राशिद अली खां, स्काउट कमिश्नर अनिल कुमार आदि के अलावा दिगंबर जैन, इंडिस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स कॉलेज, जेवी जैन इंटर कॉलेजए एस ए एम इंटर कॉलेजए बाजोरिया व श्रीभूतेश्वर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here