Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिलाधिकारी संग नागरिक सुरक्षा संगठन की आवश्यक बैठक हुआ सम्पन्न

जिलाधिकारी संग नागरिक सुरक्षा संगठन की आवश्यक बैठक हुआ सम्पन्न

अवधनामा संवाददाता
मिर्जापुर। नागरिक सुरक्षा संगठन की एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी कार्यालय पर सम्पन्न हुआ जिसमें नरेन्द्र शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ आवश्यक बैठक किया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया की नागरिक सुरक्षा संगठन के अवैतनिक वार्डन्ना सेवा कोर में भारत सरकार द्वारा सृजित स्वयंसेवी पदाधिकारियों की भर्ती / तैनाती हेतु मिर्जापुर जनपद को चुना गया है।
उन्होंने बताया कि सचिव, नागरिक सुरक्षा, उतर प्रदेश शासन, लखनऊ के पत्र संख्या 257 दिनांक 28.06.2021 एवं नागरिक सुरक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्रदेश के 11 जनपदों यथा बागपत, मुजफरनगर अलीगढ़ अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बस्ती, गोण्डा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद एव मौरजापुर में नये नागरिक सुरक्षा कोर स्थापित किये जा चुके हैं, जिन्हें वर्तमान में पूर्व से स्थापित एवं निकटस्थ नागरिक सुरक्षा इकाईयों द्वारा नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा के नेतृत्व में संचालित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं।
आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी / नियंत्रक, मीरजापुर महोदय के आदेश दिनांक 5 7 2021 के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा इकाई मीरजापुर की स्थापना हेतु स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भर, सक्रिय एवं स्वस्थ स्वरूप प्रदान करने की कार्यवाही प्रारम्भिक प्रक्रिया में है। तत्कम में स्थानीय समाजसेवकों की भर्ती प्रक्रिया हेतु पुलिस द्वारा चरित्र एवं राजनैतिक असंबद्धता की जाँच तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना आवश्यक है।
उनकी टीम द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर बैठक कर अनुरोध किया कि कृपया शासन एवं निदेशालय के उपर्युक्त आदेशों के कम में नागरिक सुरक्षा, मीरजापुर के अवैतनिक वार्डन सेवा के सृजित पदो के निम्नलिखित संलग्न आवेदकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत कराने का कष्ट करें।
जिससे भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से किया जा सके, जिसमें अवैतनिक वार्डन की भर्ती पर चर्चा किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रुप से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार , उप जिलाधिकारी शिव प्रकाश शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी बी एस, सिविल डिफेन्स से सी बी सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, किरन सिंह, मधुलिका सिंह, बसन्त गुप्ता, रचना गुप्ता, पूजा केशरी, शैलेन्द्र अग्रहरी, प्रवीण सिंघानिया, गुड्डू खां राकेश पाण्डेय एवं अन्य कई वैलेंटियर उपस्थित रहें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular