सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें अनिवार्य रुप से हो सुनिश्चित: डीएम

0
118
  • जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दिया गया फीडबैक अति महत्वपूर्ण, आई कमियों को त्वरित रुप से कराये निराकरण 
देवरिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये लगाये गये जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो की एक महत्वपूर्ण बैठक टाउनहाल आडिटोरियम में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से एक-एक बूथों का  फीडबैक लिया गया। जिलाधिकारी ने प्राप्त फीडबैकों एवं भ्रमण में आयी कमियों का समाधान कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि आधारभुत आवश्यकताओं से जुडी जो भी कमियां हो, उसे संबंधित विभाग प्राथमिकता के साथ अनिवार्य रुप से दूर करायें तथा यदि जो कमियां या समस्या हो, बूथ परिवर्तन की आवश्यकता हो, ऐसे समस्याओं/प्रकरणों का उप जिलाधिकारी पुनः परीक्षण कर अपनी आख्या प्रस्तुत करें, ताकि उसका निराकरण कराया जा सके।जिलाधिकारी आशुतोश  निरंजन ने कहा कि मतदाताओं को भयमुक्त माहौल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिये सभी अधिकारी ऐसा माहौल विकसित करें, जिससे कि मतदाता बिना किसी भय व दवाव में आये निडर होकर अपना वोट अपनी  इच्छानुसार डाल सके। उन्होने अधिकारियों से यह भी कहा कि मतदान केन्द्रो एवं बूथो के पूर्व इतिहासो का भी भलि-भांति अध्ययन कर लें, तद्रुप जो आवश्यतायें हो उसकी पूर्ति सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि भ्रमण द्वारा अधिकारियों द्वारा दिया गया फीडबैक बहुत ही महत्वपूर्ण है, इस पर यथोचित निर्णय अनिवार्य रुप से लिया जाये और कमियों का निराकरण कराया जाये। उन्होने यह भी कहा कि कोविड 19 के दिशा निर्देशो का अनुपालन कराया जायेगा। इसके लिये मतदान के दिन कोविड हेल्प डेस्क सभी मतदान केन्द्रो पर लगाया जायेगा जिसमें आशा एवं आगनवाडी कार्यकर्ती, सहायिकायें कोविड के बचाव हेतु आवश्यक सामानो के साथ तैनात रहेगीं। उन्होने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य को त्रुटि रहित सम्पन्न कराने में सभी अधिकारी विशेष तौर से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगें बैठक में सीआरओ अमृत लाल बिन्द द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट से एक एक बूथ का फीडबैक लिया गया। इस दौरान सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, एडीएम एफआर उमेश कुमार मंगला, उप जिलाधिकारी गण व नामित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here