50 साल पुराने जूते के लिए दिया करीब 5 लाख

0
142

नाइकी के पुराने स्निकर की नीलामी हुई तो कोई ऐसा भी निकला जिसने उसके लिए कई लाख डॉलर खर्च किए. नाइकी के स्पोर्ट शू का 50 साल पुराना जोड़ा 4,37,500 डॉलर में नीलाम हुआ है. कनाडा के उद्यमी और संग्रहकर्ता माइल्स नाडाल ने 1972 में बने मून शू के लिए फौरन 3,90,000 यूरो टेबल पर रख दिए. नीलामी प्रसिद्ध ऑक्शन कंपनी सॉदबी ने की थी. इस कीमत के साथ स्पोर्ट शू की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है.

2017 में कंवर्स स्पोर्ट शू के एक जोड़े के लिए नीलामी में 1,90,373 डॉलर मिले थे. इस जूते को बास्केट बॉल के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने 1984 के ओलंपिक खेलों में बास्केटबॉल मुकाबले के फाइनल में पहना था.

सॉदबी ने बताया है कि अब नीलाम हुए जूते मून शू के लिए 1,60,000 डॉलर की शुरुआती कीमत रखी गई थी. नाइकी के सह-संस्थापक बिल बोवरमैन ने इसे खुद डिजाइन किया था. दौड़ने के लिए बना ये जूता 1972 के ओलंपिक खेलों की तैयारी में बनाया गया था. कहते हैं बोवरमैन ने जूते के लिए सही सोल की तलाश में अपनी पत्नी के वॉफल बनाने वाली मशीन में रबर जमा कर इसका तल्वा तैयार किया था. सॉदबी के अनुसार इसके सिर्फ 12 जोड़े तैयार किए गए. उनमें से सिर्फ कुछेक के बारे में पता है कि वे कहां हैं.

नीलामी जीतने वाले कनाडा के संग्रहकर्ता माइल्स नाडाल मून शू पाने पर बहुत खुश हुए. उनका कहना है कि ये जूता इतिहास के ऐसे स्पोर्ट जूतों में शामिल हैं, जो बहुत कम बने हैं. उन्होंने कहा, “ये खेल इतिहास और पॉप कल्चर का असली ऐतिहासिक नमूना है.” 61 वर्षीय नाडाल ने पिछले ही हफ्ते 8,50,000 डॉलर में बिरले बने 99 स्पोर्ट शू खरीदे थे. वे इन जूतों को मून शू के साथ अपने निजी म्यूजियम में प्रदर्शित करेंगे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here