नवोदय के छात्रों को एनडीआरएफ टीम ने दिया  प्रशिक्षण

0
109

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। आपदा जोख़िम नियुनिकरण के अंतर्गत आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगातार मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है। साथ ही समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बच्चे एवं शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूलों में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उसी कड़ी में आज प्रयागराज के मेजाखास अवस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में एनडीआरएफ की टीम द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निरीक्षक आर.बी.गौतम की अगुवाई में आयोजित किया गया। जिसमें एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप में बचाव के तरीके, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, अग्निशमन और आग से बचाव की तकनीक, रस्सी बचाव तकनीक, अग्निशामक यंत्र का उपयोग कैसे करें, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, सड़क सुरक्षा, हीट स्ट्रोक से बचाव और कोविड-19 के बारे में जागरूकता आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान भूकंप बचाव ड्रिल और आपातकालीन निकासी ड्रिल का भी अभ्यास किया गया। जिसमें नवोदय विद्यालय के विद्यार्थीयों, शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर संस्था की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा सेठी ने एनडीआरएफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीआरएफ द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद है। इस कार्यक्रम से स्कूल के विद्यार्थी व अध्यापक लाभान्वित होंगे और आपदा के दौरान अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर पाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here