भूकंप व इमारत ढहना आपदा में बचाव कार्य पर एनडीआरएफ टीम ने कराया मॉक ड्रिल

0
174

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकृत दिवस के अवसर पर एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्ग दर्शन और उपजिलाधिकारी सदर की देखरेख में सदर तहसील पडरौना के एक स्कूल कुशीनगर में भूकंप व इमारत ढहना, आगजनी का मेगा मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया।

आपदा में रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर के उप कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ गोरखपुर टीम व लोकल पुलिस, होमगार्ड, फायर डिपार्टमेंट, वेटरनरी डिपार्टमेंट, चिकित्सा विभाग, आपदा मित्र, कुशीनगर जनपद स्तरीय अधिकारी की देखरेख में और स्कूल के लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार की भूकंप व इमारत ढहने पर खोज, राहत व बचाव कार्य हेतु मॉक व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ संयुक्त अभ्यास किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल व्यक्तियों को अमूल्य जीवन की रक्षा करना सभी रिस्पांस एजेंसी का रिस्पांस चेक करना वह सभी होल्डर के बीच में आपसी सामान्य स्थापित करना है तथा इस मेगा मॉक अभ्यास द्वारा खोज राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है। इस दौरान एसडीएम पडरौना, डॉ सुरेश पटरिया सीएमओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार, एनडीआरएफ के उप कमांडेंट संतोष कुमार, निरीक्षक गोपी गुप्ता, उप निरीक्षक जय प्रकाश कुमार, विद्यालय प्रबंधक, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य रेस्क्यू मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here