नगर में एनडीए प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क-कहा जनता के हर सुख दुख में रहेगी सहभागिता।

0
81

अवधनामा संवाददाता

 

चोपन/सोनभद्र नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती दिख रही है। सभी पार्टियों के घोषित उम्मीदवार लगातार जनता के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार देखा जा रहा है। गुरुवार को एनडीए के प्रत्याशी उस्मान अली ने नगर क्षेत्र के अग्रवाल मार्केट, बैरियर व मल्लाहि टोला सहित कई अन्य जगहों में जाकर व्यापक तौर पर जनसंपर्क किया।इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रहा हैं। एनडीए की अगुवाई में एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो रहा है एवं विश्व पटल पर देश का डंका बज रहा है। उस्मान अली ने कहा कि मेरे नगर की जनता की समस्या का समाधान और उनका दुख-दर्द सुनना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान प्रमुख रुप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, राजा मिश्रा,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, डॉ0 सत्येंद्र आर्य, राजेश अग्रहरि, दिनेश जैन, राधारमण पांडेय, अमित सिंह, ज्ञानेंद्र पाठक, प्रदीप अग्रवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रमिला जयसवाल,ओमप्रकाश इत्यादि पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here