Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeएनसीएल के निगाही क्षेत्र ने नंदगांव में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

एनसीएल के निगाही क्षेत्र ने नंदगांव में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

अवधनामा संवाददाता

सीएसआर कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण के साथ किया गया दवाइयों का वितरण

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर स्थानीय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा आवश्यक दवाओं का वितरण समय समय पर करती है।

इसी क्रम में एनसीएल के निगाही क्षेत्र की सीएसआर एवं मेडिकल टीम के द्वारा शनिवार को सिंगरौली के नंदगांव में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व औषधि वितरण शिविर लगाया।

स्वास्थ शिविर में निगाही क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋषभ शेखर एवं उनकी चिकित्सा टीम ने शिविर में आए स्थानीय ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करने के उपरांत विटामिन बी काम्प्लेक्स, आयरन टॉनिक, कैल्शियम सीरप, प्रोटीन पाउडर एवं अन्य आवश्यक दवाइयों का वितरण किया।
शिविर के माध्यम से कुल 175 मरीज लाभान्वित हुए जिनका परीक्षण कर उन्हें उचित दवाइयां उपलब्ध कराई गयीं ।

शिविर में आये हुए लोगों को डायरिया एवं अन्य रोगों से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव के पालन करने की सलाह दी गयी । शिविर के आयोजन में निगाही क्षेत्र की सीएसआर एवं मेडिकल टीम का विशेष योगदान रहा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular