एनसीएल के निगाही क्षेत्र ने लगाया परिवार परामर्श शिविर

0
191

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /सिंगरौली मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निगाही क्षेत्र ने अधिकारी क्लब, निगाही में परिवार परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ।

परामर्श शिविर के दौरान ब्रह्मकुमारी संस्था के सदस्यों ने उपस्थित कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को कार्य जीवन संतुलन, चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण, बेहतर जीवन शैली आदि के संबंध में बताया व जागरूक किया और इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को योग व ध्यान के अलग-अलग तरीकों के बारे मे भी जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक, श्री हरीश दुहन , जेसीसी सदस्य एवं विभागाध्यक्ष सहित 200 से अधिक एनसीएल कर्मी सपरिवार उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एनसीएल के द्वारा समय- समय पर कर्मियों की बेहतर जीवन शैली हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here