एनसीएल की केंद्रीय कर्मशाला, जयंत ने अजगुढ़ में बाँटीं मच्छरदानी

0
115
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड(एनसीएल) की केन्द्रीय कर्मशाला(सीडबल्यूएस),जयंत ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत अजगुढ़ के झगरहवा टोला में ग्रामीणों को 250 नग मच्छरदानी का वितरण किया है ।
बरसात के मौसम में मच्छरों के चलते डेंगू व अन्य बीमारियों का संक्रमण बढ़ जाता है, इसी को ध्यान में रखते हुए निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) यह कार्य किया गया है । इस दौरान ग्रामीणों को स्वल्पाहार का वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ग़ौरतलब है कि एनसीएल की खदानों में उत्पादन व प्रेषण को सुचारू ढंग से चलाने के लिए 1200 से अधिक भारी मशीने तैनात हैं जिनके रखरखाव में केन्द्रीय कर्मशाला(सीडबल्यूएस),जयंत की प्रमुख भूमिका रहती है । कम्पनी के उत्थान में अहम भूमिका निभाने के साथ ही समाज के उत्थान में भी एनसीएल की यह इकाई उल्लेखनीय योगदान दे रही है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here