Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeचितरंगी के 10 हज़ार से अधिक घरों में बिजली पहुंचाएगी एनसीएल

चितरंगी के 10 हज़ार से अधिक घरों में बिजली पहुंचाएगी एनसीएल

अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दूधिचुआ क्षेत्र ने सीएसआर के तहत सिंगरौली जिले के चितरंगी विकास खंड के दूरस्थ विद्युत विहीन ग्रामों का पूर्ण रूप से विद्युतीकरण करवाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, सिंगरौली के साथ रु.53.07 करोड़ के  अनुबंध(एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है ।
इस अनुबंध के तहत चितरंगी जनपद के ग्रामों के ऐसे माजरे या टोले जहा एक या इससे अधिक घरों में बिजली नहीं पहुंची है, ऐसे 10253 घरों का विद्युतीकरण किया जाएगा । इसके अंतर्गत विद्युतीकरण के लिए आवश्यक अधोसंरचना के विस्तार, 11 केवी लाइन, एलटी लाइन, ट्रांसफ़ोर्मर इत्यादि का प्रबंध भी किया जाएगा । एमओयू के तहत निर्धारित धनराशि एनसीएल द्वारा तीन चरणों में दी जाएगी और यह कार्य मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है ।
इस एमओयू पर एनसीएल की ओर से दूधिचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक  अनुराग कुमार तथा एमपीपीकेवीवीसीएल की ओर से अधीक्षण अभियंता  राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र ने हस्ताक्षर किये ।
इस दौरान कलेक्टर, सिंगरौली  राजीव रंजन मीणा, महाप्रबन्धक दूधिचुआ  अनुराग कुमार , अधीक्षण अभियंता, एमपीपीकेवीवीसीएल  राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), दूधीचुआ  कविता गुप्ता, नोडल अधिकारी सीएसआर  विवेक गौतम उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular