खनिकों के सम्मान में एनसीएल आज आयोजित करेगी खनिक अभिनंदन दिवस 2024

0
193

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली भारत सरकार की सिंगरौली स्थित मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), बुधवार (1 मई) को खनिक अभिनंदन दिवस 2024 का आयोजन कर रही है।

एनसीएल स्टेडियम सिंगरौली में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक बी. साईराम बतौर मुख्य अतिथि और निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी रविंद्र प्रसाद, कंपनी जेसीसी सदस्य एवं सीएमओएआई प्रतिनिधि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत में सुबह 9:30 बजे एनसीएल मुख्यालय में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीद कोयला योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । इसके बाद एनसीएल सीएमडी के द्वारा ध्वजारोहण जाएगा। इसके साथ ही श्रमिक मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में कंपनी मुख्यालय के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

केन्द्रीय कार्यक्रम का आयोजन शाम साढ़े चार बजे सिंगरौली स्थित एनसीएल स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मानकों पर एनसीएल की उत्कृष्ट परियोजनाओं व इकाइयों एवं कर्मियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

*मशहूर लोक एवं भजन गायिका मैथिली ठाकुर एवं प्रसिद्ध गजल गायक कुमार सत्यम करेंगे शिरकत*

केन्द्रीय कार्यक्रम के दौरान शाम 8 बजे से मशहूर लोक एवं भजन गायिका मैथिली ठाकुर एवं प्रसिद्ध गजल गायक कुमार सत्यम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।

एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में भी खनिक अभिनंदन दिवस का धूमधाम से आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में एनसीएल के सभी अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संगठन प्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी के साथ– साथ स्थानीय लोग भी आमंत्रित हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here