Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeलोक उद्यम विभाग के आज़ादी के अमृत महोत्सव मेगा शो में एनसीएल...

लोक उद्यम विभाग के आज़ादी के अमृत महोत्सव मेगा शो में एनसीएल ने लगाई प्रदर्शनी 

 

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता व सतत विकास में कंपनी की भूमिका को दर्शाया 
सोनभद्र/सिंगरौलीभारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) ने लोक उद्यम विभाग, भारत सरकार द्वारा महात्मा मंदिर, गांधीनगर, गुजरात में आयोजित आज़ादी के अमृत महोत्सव(एकेएएम) मेगा शो के दौरान स्टॉल लगाकर राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता व आस पास के क्षेत्र के समग्र विकास में कंपनी की भूमिका को प्रदर्शित किया है |
गुरुवार को गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल और माननीया केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री, भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।
लोक उद्यम विभाग(डीपीई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ मिलकर भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में *’राष्ट्र निर्माण और सीपीएसई*’ विषय पर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है |
यह प्रदर्शनी दिनांक 9 जून से 12 जून 2022 तक आयोजित की जा रही है जिसमें देश के 75 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई), राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित कर रहे हैं |
इस प्रदर्शनी के माध्यम से एनसीएल देश की ऊर्जा संरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली, इको पर्यटन, तथा स्थानीय समाज के समग्र उत्थान की दिशा में कंपनी द्वारा किए गए प्रयासों को दिखा रही है |
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल), देश की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है और देश के कुल कोयला उत्पादन में लगभग 16 प्रतिशत का महत्वपूर्ण योगदान देती है | वर्ष 2021-22 में एनसीएल ने 6.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 122.43 मिलियन टन उत्पादन व 15.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 125 मिलियन टन से अधिक कोयला प्रेषण किया है जिसमे से 88 प्रतिशत से अधिक कोयला बिजली क्षेत्र को भेजा गया है | गौरतलब है कि कंपनी ने लगभग 83 प्रतिशत कोयला पर्यावरणीय तरीकों से उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular