एनसीएल ने “ओपनकास्ट कोल माइनिंग की दशा एवं दिशा” पर किया व्याख्यान का आयोजन

0
194

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली मंगलवार को महारत्न कोल इंडिया लिमिटेड की एक प्रमुख अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सीईटीआई कैंपस के प्रबंध विकास संस्थान में “ओपनकास्ट कोल माइनिंग की दशा एवं दिशा” के आलोक मे व्याख्यान का आयोजन किया।

इस दौरान प्रसिद्ध खनन विशेषज्ञ और पूर्व सीएमडी ईसीएल अब्दुल कलाम ने सत्र के दौरान बढ़ते उत्पादकता एवम उत्पादन के आलोक मे “ओपनकास्ट कोल माइनिंग की दशा एवं दिशा” पर सारगर्भित व्याख्यान दिया । अपने उदबोधन मे कलाम ने कंपनी की वर्तमान प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में इस विकास दर को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है । उन्होने खुली खदानों मे तकनीकी एवं डिजिटाईजेशन के प्रयोग से स्वच्छ एवं हरित कोयला उत्पादन पर ज़ोर दिया । एनसीएल की खदानों को सर्वोतम बताते हुए उन्होने यहाँ अपनाई जा रही अनूठी एवं नवीनतम पौधारौपण विधियों की सराहना की । साथ ही टिकाऊ विकास को रेखांकित करते हुए उन्होने पर्यावरण संरक्षण व व्यावसायिक विविधिकरण को अपरिहार्य बताया ।

गौरतलब है कि अब्दुल कलाम के पास कोल इंडिया में ओपनकास्ट और भूमिगत खानों दोनों में काम करने का विशाल अनुभव है । उन्होंने अपनी सेवा के दौरान खनन क्षेत्र के विकास के लिए कई रणनीतिक पहल की हैं । इस दौरान संवाद सत्र का भी आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में एनसीएल सीएमडी भोला सिंह, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी /परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, और विभागों के प्रमुख, परियोजना अधिकारी, एवं अन्य एनसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here