एनसीएल झिंगुरदा ने लगाया 15 दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रशिक्षण शिविर

0
1294

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली bनॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र ने आस पास के ग्रामीण बच्चों की छुपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने के लिए इसी माह 3 फरवरी से ग्रामीण खेल-कूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है । यह शिविर झिंगुरदा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है और इसका समापन 15 फरवरी को होगा । शिविर मे भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के 12-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को एनसीएल झिंगुरदा के प्रशिक्षकों द्वारा चयनित किया गया है ।

सीएसआर के तहत आयोजित इस शिविर में आस पास के ग्रामों चुरकी , चटरी , चकरिया ,झींगुडा इत्यादि के लगभग 150 बच्चे भाग ले रहे हैं । इन बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार दौड़, जैवलिन थ्रो , डिस्कस थ्रो , लम्बी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबाल इत्यादि खेलों में प्रशिक्षकों की निगरानी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

शिविर में शामिल सभी 150 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ ही निःशुल्क ट्रैक सूट, जर्सी, जूते,मोजे हैंड वाश इत्यादि वितरित किया जाएगा । इस प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को भविष्य में खेल के क्षेत्र में आगे बढ्ने के लिए आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाएगी । गौरतलब है कि झिंगुरदा क्षेत्र सीएसआर के तहत आस पास के क्षेत्र में शिक्षा, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे के निर्माण, स्वास्थ्य, खेल-कूद व पोषण के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here