एनसीएल अंतर्क्षेत्रीय टेबल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिता 2022-23  झिंगुरदा में हुई सम्पन्न

0
262
नियमित अभ्यास से हासिल करें उत्कृष्टता, खेल है स्वस्थ जीवन का आधार-डॉ अनिंद्य सिन्हा*
टेबल टेनिस में टीम मुख्यालय तथा शतरंज में टीम निगाही ने मारी बाज़ी*
सोनभद्र/सिंगरौली)गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र में तीन दिवसीय अंतर्क्षेत्रीय टेबल टेनिस व शतरंज प्रतियोगिता 2022-23 सम्पन्न हुई | इस प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप, पुरुष वर्ग में एकल, युगल, वरिष्ठ वर्ग(45 वर्ष से अधिक), सुपर वरिष्ठ वर्ष( 55 वर्ष से अधिक) तथा महिला वर्ग में एकल व युगल श्रेणियों में  मैच खेले गए । प्रतियोगिता में 125 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनके बीच 186 मैच खेले गए ।
इस प्रतियोगिता में एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों से 13 टीमों ने भाग लिया | टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप में मुख्यालय की टीम ने खिताब अपने नाम किया तथा झिंगुरदा की टीम द्वितीय स्थान पर रही  |
प्रतियोगिता के समापन समारोह में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे | डॉ॰ सिन्हा ने दोनों ही प्रतियोगिताओं में सभी विजेता, उप-विजेता टीमों तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी और एनसीएल में उत्कृष्ट खेल संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि नियमित अभ्यास से हम अपने रुचि के खेल में पारंगत हो सकते हैं, इसलिए खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें |
उन्होंने सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों से कहा कि युवाओं को किसी ना किसी खेल से जोड़कर उन्हें बेहतर खिलाड़ी के रूप में विकसित करें जिससे वो एनसीएल के बाहर की प्रतियोगिताओं में भी कंपनी का झण्डा बुलंद कर सकें | डॉ सिन्हा ने कहा कि एनसीएल में उत्कृष्ट खेल संबंधी आधारभूत ढाँचा तैयार किया गया है जिसे लगातार बेहतर किया जा रहा है  |
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल  एसएस हसन, महाप्रबंधक,झिंगुरदा  राजेन्द्र राय, कंपनी जेसीसी के सदस्य  बीएमएस से  पीके सिंह ,  सीएमएस से  अजय कुमार , आरसीएसएस से  बीएस बिष्ट, एचएमएस से  अशोक कुमार पाण्डेय,  परियोजना के विभागाध्यक्ष, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के दौरान कंपनी जेसीसी सदस्यों ने सभी विजेता टीमों व खिलाड़ियों को बधाई दी और प्रत्येक वर्ष अलग-अलग खेल विधाओं में अंतर्क्षेत्रीय टूर्नामेंट व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित कर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की सराहना की | उन्होंने विश्वास जताया कि नियमित रूप से खेलने से एनसीएल के खिलाड़ी कोल इंडिया, अन्य पीएसयू व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी उम्दा प्रदर्शन कर कंपनी का नाम रोशन करते रहेंगे |
पुरुष एकल प्रतियोगिता  में निगाही से  मोहनीश सोनी विजेता तथा  झिंगुरदा से  सरनजीत सिंह उप-विजेता रहे | पुरुष युगल प्रतियोगिता  में श्री सरनजीत सिंह(झिंगुरदा) तथा श्री रवीन्द्र सिंह (मुख्यालय) की टीम ने बाजी मारी |
पुरुष वेटरन एकल में दूधीचुआ से  एम.के. पांडे प्रथम तथा झिंगुरदा से  एस के शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे तो वहीं पुरुष वेटरन युगल प्रतियोगिता में झिंगुरदा से श्री एस के शर्मा तथा दूधीचुआ से श्री एम.के. पांडे की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की | पुरुष सुपर वेटरन एकल प्रतियोगिता में अमलोरी से  ए के विज विजेता तथा ब्लॉक बी से  अबुलेश खान उप-विजेता रहे |
महिला ओपन सिंगल्स में एनसीएल मुख्यालय से  साबिया तथा ककरी से डॉ लिनी टी उन्नीकृष्णन के बीच जोरदार टक्कर में  साबिया ने बाजी मारी तो वहीं महिला डबल्स में मुख्यालय से  साबिया व  इन्दुबाला की टीम चैंपियन बनी |  मुख्यालय की टीम से  सतीश राय तथा  रमाशंकर प्रसाद जबकि झिंगुरदा से  सुरेश सिंह व  विवेक चतुर्वेदी क्रमशः कोच व टीम मैनेजर रहे |
*शतरंज में टीम निगाही विजेता तथा जयंत रही उप-विजेता*
एनसीएल की अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता 2022-23 में  कंपनी की 13 परियोजनाओं व इकाइयों से 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया | प्रतियोगिता के दौरान टीम चैंपियनशिप में निगाही की टीम अव्वल रही और जयंत दूसरे स्थान पर रही | एकल मुक़ाबलों में निगाही से  ओमकार तिवारी विजेता व  अमलोरी क्षेत्र के  अरुणेंद्र अवधिया उप-विजेता रहे |
एकल प्रतियोगिता में निगाही क्षेत्र के  सुधाकर सिंह, अंकित गुप्ता तथा बीना के  विद्या मोहन शर्मा क्रमशः तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहे |  प्रतियोगिता में  प्रयागराज से  पी. के. चट्टोपाध्याय ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here