Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeनगर पालिका निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण- 2022-23 में एनसीएल को विभिन्न श्रेणियों...

नगर पालिका निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण- 2022-23 में एनसीएल को विभिन्न श्रेणियों में मिला सम्मान

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नगर पालिक निगम, सिंगरौली ने सितंबर–अक्टूबर माह में किए स्वच्छता सर्वेक्षण- 2022-23 के आधार पर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया है ।

अमलोरी क्षेत्र को मिला सम्मान

एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र को शहरी क्षेत्र के अंर्तगत *”स्वतंत्रता सेनानियों” के स्मारकों के रखरखाव* की श्रेणी में “महात्मा गाँधी” की मूर्ति एवं स्थल के शानदार संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया । इसके साथ ही सीआईएसएफ़, अमलोरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के स्मारक को संरक्षित करने के लिए सम्मानित किया गया ।

 अमरेंद्र कुमार बने “स्वच्छता चैंपियन

अमलोरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी, सीएसआर श्री अमरेंद्र कुमार को स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) स्वच्छता प्रकोष्ठ में आस पास के नागरिकों की स्वच्छता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित कराने एवं स्वच्छता संबधी गतिविधियों में विशेष योगदान देने के लिए “स्वच्छता चैंपियन” के खिताब से नवाज़ा गया ।

नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी), जयंत को मिला पुरस्कार

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के एनएससी, जयंत को “स्वच्छता सर्वेक्षण 2022-23” के तहत “स्वच्छ अस्पताल (शासकीय)” प्रतियोगिता मे द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । एनएससी, जयंत ने अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने के साथ ही सभी कर्मियों, मरीजों व उनके परिजनों तथा स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चला रही है ।

केंद्रीय विद्यालय, सीडबल्यूएस जयंत ने जीता “स्वच्छ विद्यालय” का तमगा

नगर पालिक निगम, सिंगरौली के स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान सिंगरौली जिले में संचालित शासकीय विद्यालयों की श्रेणी में सीडबल्यूएस, जयंत के केंद्रीय विद्यालय को सबसे स्वच्छ विद्यालय घोषित किया गया है । विद्यालय ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | विगत वर्ष में भी के.वी., जयंत ने शासकीय विद्यालयों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।

गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में हर साल स्वच्छता पखवाड़े व अन्य स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है । इस दौरान कार्यस्थल व कॉलोनी को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त रखने, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, कार्यस्थल पर सामग्री के सही रखरखाव, चुने हुए स्थानों के सौंदर्यीकरण, श्रमदान, सफाई अभियान तथा आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दिशा में अनेक कार्य भी प्रमुखता से किए जाते हैं |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular