डिजिटीकरण व नई प्रणाली के लिए एनसीएल को मिला प्रतिष्ठित पीएसयू आईटी अवार्ड्

0
140

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) को नई दिल्ली में आयोजित 9 वें गवर्नेंस नाउ पीएसयू पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (Emerging Technologies) की श्रेणी में पीएसयू आईटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया । एनसीएल को यह सम्मान देश को डिजिटल बनाने की दिशा में किए गए प्रतिबद्ध प्रयासों के लिए दिया गया है । एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक(प्रणाली) आरपी गुप्ता ने यह पुरस्कार ग्रहण किया ।

पीएसयू आईटी अवार्ड्स केंद्र और राज्य सरकारों की कंपनियों को बदलती डिजिटल अर्थव्यवस्था के परिदृश्य में नई डिजिटल तकनीकी व नवाचारों को लागू करने के लिए दिये जाते हैं ।

एनसीएल में कोयला उत्पादन व प्रेषण के साथ ही खरीद व टेंडरिंग प्रक्रिया, सुरक्षा जैसे सभी कार्यक्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के प्रयोग पर विशेष बल दिया जा रहा है |

एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह एवम कार्यकारी निदेशक मंडल ने प्रणाली विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई दी है । कंपनी शीर्ष प्रबंधन के मार्गदर्शन में बेहतर उत्पादन,उत्पादकता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ई-प्रोक्योरमेंट, जेम पोर्टल, ईआरपी , लैंड रेकॉर्ड डिजिटाइजेशन , जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, ऑपरेटर इंडिपेंडेंट ट्रक डिस्पैच सिस्टम (ओआईटीडीएस), आरएफआईडी आधारित स्वचालित बूम बैरियर, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, नेटवर्क मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएस), कार्यालयीन पत्राचार के लिए ई-आफिस, जैसी आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है । इसके साथ ही कोयले एवं ओवरबर्डेन (ओबी) की सटीक माप करने के लिए ‘3डी टेरेस्ट्रियल लेजर स्कैनर’ तथा ईंधन की खपत में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए फ्यूल मैनेजमेंट सिस्टम का भी उपयोग किया जा रहा है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here