देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एनसीएल परिवार ने जमकर मनाया जश्न 

0
43

 

 

अवधनामा संवाददाता

कर्मियों की मेहनत से कोयले के आयात प्रतिस्थापन में एनसीएल ने निभाई उल्लेखनीय भूमिका – भोला सिंह 
वर्ष 2024-25 तक 99% कोयला, प्रदूषण रहित परिवहन माध्यमों से प्रेषित करने को प्रतिबद्ध एनसीएल- श्री भोला सिंह 
सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उत्साह में धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एनसीएल  भोला सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली ।
अपने उद्बोधन में सीएमडी एनसीएल ने कर्मियों, संविदा कर्मियों व हितग्राहियों को अमृत काल में मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं और राष्ट्रबोध के साथ ‘हर घर तिरंगा मुहिम’ को सफल बनाने पर बधाई दी ।  सिंह ने उत्पादन व प्रेषण में अतुलनीय वृद्धि तथा बिजलीघरों तक विपरीत परिस्थिति में प्रचुर मात्रा में कोयला पहुँचाने के लिए पूरे एनसीएल परिवार की सराहना की |
उन्होंने देश में कोयले के आयात प्रतिस्थापन में एनसीएल की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र किया और कर्मियों की मेहनत की सराहना की |  सिंह ने कंपनी की निर्माणाधीन एफएमसी परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए वर्ष 2024-25 तक 99 % कोयला प्रेषण प्रदूषण रहित परिवहन माध्यमों से करने के प्रति एनसीएल की प्रतिबद्धता को दोहराया | उन्होंने सौर ऊर्जा सहित ऊर्जा के वैकल्पिक श्रोतों, अधिभार से रेत निर्माण, विस्फोटक संयंत्र की स्थापना, कर्मचारी कल्याण तथा कंपनी द्वारा सीएसआर के क्षेत्र में किए जा रहे अनेकानेक कार्यों का जिक्र किया । सीएमडी एनसीएल ने कंपनी की चिकित्सा सेवाओं के उन्नयन के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की और और सभी चिकित्सकों से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराने का आह्वान किया |
कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना)  एस एस सिन्हा,मुख्यालय के महाप्रबंधक, कंपनी जेसीसी के सदस्य , सीएमओएआइ के महासचिव, कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा,श्रमिक संघ प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे |
इसके पूर्व सोमवार की सुबह मुख्यालय स्तरीय कार्यक्रम में कंपनी के निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने पंजरेह भवन में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस 2022 के कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर डॉ सिन्हा ने सभी कर्मियों एवम हितग्राहियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं | डॉ सिन्हा ने राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, समग्र सामुदायिक विकास ,कर्मचारी कल्याण तथा स्वच्छ ऊर्जा व नवाचार के क्षेत्र में कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया । उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर भारत सरकार की “पंचामृत” संकल्पना का जिक्र किया और इस दिशा में एनसीएल द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्योरा रखा |
मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दिल
केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आस पास के माहौल को देशभक्ति के भाव से सराबोर कर दिया |
मेधावी बच्चे व अभिभावक किए गए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं व राष्ट्रीय स्तर की विशिष्ट प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीएल कर्मियों के मेधावी बच्चों व उनके माता-पिता/अभिभावकों को सम्मानित किया गया | साथ ही उत्कृष्ट सुरक्षा कर्मियों, शानदार सांकृतिक प्रस्तुतियाँ देने वाले व परेड का संचालन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया |
एनसीएल की सभी परियोजनाओं में आज़ादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया |कंपनी ने सिंगरौली परिक्षेत्र में ‘हर घर  तिरंगा’ अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here