अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दुधीचुआ क्षेत्र ने सीएसआर के तहत ग्राम पंचायत चकरिया मे चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी (दुधीचुआ क्षेत्र) डॉ. के. के. तिवारी के नेतृत्व मे चिकित्सीय परामर्श के साथ साथ उपस्थित लोगो को नि:शुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गयी ।
इस कार्यक्रम के दौरान लोगो की चर्म रोग ,जल जनित रोग तथा कुपोषण के संबंध मे जांच की गयी। इस दौरान कुल 252 लाभान्वित हुए जिसमे से 143 महिलाएं एवं 109 पुरुष शामिल थे ।
गौरतलब है कि दुधीचुआ क्षेत्र के सौजन्य से सीएसआर के तहत समय समय पर स्वास्थ्य शिविर ,शिक्षा , कौशल विकास, बुनियादी ढांचे के निर्माण में व्यापक स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।