एनसीएल ने राष्ट्र को समर्पित किया अधिभार से रेत निर्माण संयंत्र

0
152

अवधनामा संवाददाता

 

एनसीएल की अमलोरी परियोजना में शुरू हुआ रेत निर्माण

ई-ऑक्शन के जरिये होगी रेत की आपूर्ति

आधिभार से रेत निर्माण, पर्यावरण बेहतरी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम :सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह

सोनभद्र/सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में शुक्रवार को सीएमडी एनसीएल भोला सिंह ने अमलोरी परियोजना में ओवरबर्डन यानि आधिभार से रेत निर्माण संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल ने संबोधित करते हुए कहा कि एनसीएल का यह प्रयास पर्यावरण बेहतरी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और एनसीएल की व्यावसायिक विविधिकरण की दिशा में इस पहल से वर्ष भर गुणवत्ता युक्त रेत उपलब्ध होगी । एनसीएल आने वाले समय में अपनी विभिन्न परियोजनाओं में इस तरह के संयंत्र की स्थापना पर विचार कर रही है । एनसीएल की इस अभिनव पहल से कंपनी, स्थानीय हितधारकों, व राज्य सरकार सभी को लाभ होगा। सीएमडी एनसीएल ने इस संयंत्र को स्थापित करने में एनसीएल की अमलोरी परियोजना एवं मुख्यालय के अनुसंधान एवं विकास विकास विभाग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। एनसीएल का आधिभार से रेत निर्माण, भारत सरकार की पर्यावरण संबंधी व ‘वेस्ट टू वेल्थ’ मिशन से प्रेरित है

कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक, कंपनी जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई के महासचिव, एनसीएल के क्षेत्रीय एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं महाप्रबंधकगण उपस्थित रहे। साथ ही जिला प्रशासन से खनन, पर्यावरण एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

एनसीएल इस प्लांट के माध्यम से प्रति दिन 1000 क्यूबिक मीटर रेत बनाएगी जिसके लिए 1429 क्यूबिक मीटर अधिभार का उपयोग किया जाएगा। इस प्रकार एनसीएल सालाना लगभग 3 लाख क्यूबिक मीटर एम-सैंड (रेत) का उत्पादन करेगी। एनसीएल के पास अधिकाधिक मात्रा में अधिभार उपलब्ध है। एनसीएल ई-नीलामी के जरिये इस निर्मित रेत को उपलब्ध करवाएगा जिसका मूल्य बाजार में उपलब्ध रेत से काफी कम रखा गया है। ई-नीलामी के लिए एनसीएल ने एमएसटीसी लिमिटेड (मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक मिनीरत्न कंपनी) के साथ एमओयू किया है । इस संयंत्र की स्थापना से रोजगार सृजन होगा व राज्य सरकार को राजस्व मिलेगा।

सतत एवं दीर्घकालिक विकास को समर्पित एनसीएल के इस कदम से नदियों से प्राकृतिक रेत का दोहन कम होगा एवं मृदा कटाव में कमी आएगी । साथ ही जलीय पारिस्थितिक तंत्र संरक्षण को बल मिलेगा। एनसीएल का यह प्रयास समाज की तरफ कंपनी की नैतिक ज़िम्मेदारी को प्रतिबिंब भी करता है व कंपनी के प्राकृतिक संसाधनों के अनूकूलतम उपयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता हो दर्शाता है।

एनसीएल अबाध कोयला आपूर्ति से देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि एनसीएल को चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन और प्रेषण लक्ष्य सौंपा गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here