एनसीएल ने पार की 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन की दहलीज़

0
175

अवधनामा संवाददाता

रिकॉर्ड समय में हासिल किया कोयला उत्पादन का जादुई आंकड़ा

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन की दहलीज पार कर ली है। एनसीएल ने लागातार पांचवे वर्ष यह उपलब्धि हासिल की है। एनसीएल ने चालू वित्त वर्ष में रविवार तक 12.03 % की भारी वार्षिक वृद्धि की दर से 100.13 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर रिकॉर्ड समय में इस बड़े मुकाम को हासिल किया है।

एनसीएल की इस उपलब्धि की अहमियत इस बात से समझा जा सकता है कि पिछले वित्तीय वर्ष में फरवरी माह के पहले सप्ताह में एनसीएल ने 100 मिलियन टन के आंकड़े को पार किया था जिसे इस वर्ष 27 दिन पहले ही प्राप्त कर लिया गया है ।

एनसीएल अपने लक्ष्यों का पीछा करते हुए निर्बाध कोयला उत्पादन व प्रेषण कर रही है। एनसीएल ने गत 30 दिसंबर को ही 100 मिलियन टन कोयला प्रेषण के आंकड़े को भी पार किया था । एनसीएल ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक 8.62 % की वार्षिक वृद्धि के साथ 103.33 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर लिया है। इसके अलावा कंपनी बिजलीघरों को भी पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है और अभी तक बिजली घरों को 93.19 मिलियन टन से अधिक कोयले की आपूर्ति कर चुकी है।

कंपनी की इस शानदार प्रदर्शन पर, सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह व कार्यकारी निदेशक मण्डल ने एनसीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को बधाई दी । साथ ही सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने इस विशिष्ट कामयाबी का श्रेय एनसीएल कर्मियों को दिया एवं विश्वास जताया कि टीम एनसीएल देश को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने के क्रम मे ऐतिहासिक उत्पादन एवं प्रेषण कर नए मुकाम गढ़ती रहेगी l

चालू वित्त वर्ष में एनसीएल अधिभार हटाव में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और रविवार तक 25.90% की शानदार वार्षिक वृद्धि के साथ अब तक 338.27 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटा चुकी है। वर्ष 2022-23 में एनसीएल को 410 मिलियन क्यूबिक मीटर का लक्ष्य दिया गया है।

एनसीएल को चालू वित्त वर्ष में 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन और प्रेषण का लक्ष्य सौंपा गया है और वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी तय समय से पहले ही निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here