अवधनामा संवाददाता
वित्त वर्ष 22-23 के मुक़ाबले चालू वर्ष में एक महीने पहले हासिल की यह विशिष्ट उपलब्धि
सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने गुरुवार को 400 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एनसीएल ने गत दिवस तक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 400.79 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटा लिया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक लक्ष्य 450 मिलियन क्यूबिक मीटर के सापेक्ष कंपनी ने 11.02 प्रतिशत की शानदार वार्षिक बढ़त के साथ यह उपलब्धि हासिल की है।
इस उपलब्धि का आंकलन इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में पहली बार 400 मिलियन क्यूबिक मीटर का आंकड़ा 20 फरवरी, 2023 को हासिल किया था।
उत्पादन व प्रेषण में भी कंपनी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस दिशा में एनसीएल ने अभी तक 135 मिलियन टन लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 6.72% की वृद्धि के साथ 110.79 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। इसके साथ ही 4.36% की वार्षिक बढ़त के साथ 111.74 मिलियन टन कोयला उपभोक्ताओं को भेजा है। उल्लेखनीय है कि एनसीएल लगभग 90 प्रतिशत कोयला बिजली क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भेजती है।
एनसीएल के सीएमडी श्री भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी / परियोजना एवं योजना) श्री एस पी सिंह, सीवीओ एनसीएल श्री रविंद्र प्रसाद ने इस अवसर पर कंपनी के संविदा कर्मियों सहित सभी को बधाई दी है एवं आने वाले समय में और भी नव कीर्तिमान स्थापित करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि में व्यावसायिक भागीदार व संविदा कर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान के साथ एनसीएल कर्मियों की भी शानदार भूमिका रही है जिनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत अधिभार हटाव के विभागीय उत्पादन में 22% से अधिक की वार्षिक वृद्धि दर्ज हुई है ।