एनसीएल अमलोरी ने लगाया परिवार परामर्श संगोष्ठी स्वास्थ्य शिविर

0
248

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अमलोरी क्षेत्र ने खदान परिक्षेत्र मे परिवार परामर्श संगोष्ठी सह स्वास्थ्य परिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया ।
इस कार्यक्रम मे अधिभार हटाने का कार्य कर रही बीआईपीएल- बीपीएल ज्वाइंट वेंचर के कामगारों एवं उनके परिवारजानो से वार्ता की गयी तथा उन के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ हेतु उपयोगी तकनीकी जानकरियाँ देते हुए उन्हे कार्य से संबंधी संशयो का निराकरण किया गया ।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी कुजूर ने अपने सम्बोधन मे रक्तचाप, मधुमेह एवं अन्य रोगो की रोकथाम संबंधी जानकारी प्रदान की ।
परामर्श के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने हेलमेट की महत्ता, दवाइयों के समुचित सेवन, दांपत्य जीवन मे सकारात्मक समन्वय, कार्य के दौरान मोबाइल का उपयोग न करने का सुझाव सहित अन्य विषयो पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमलोरी श्री आलोक कुमार ने अपने वक्तव्य मे सभी कर्मियों को राष्ट्रहित मे ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होने प्रबंधन द्वारा संविदाकर्मियों के विकास से संबन्धित योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं कहा कि एनसीएल प्रबंधन संविदाकर्मियों के सुख सुविधा एवं सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है ।
कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया जिसमे रक्तचाप, मधुमेह जैसे बीमारियों कि जांच कि गयी। इस से कुल 120 लोग लाभान्वित हुए । कार्यक्रम में लगभग लगभग 200 श्रमिकों के परिवार उपस्थित हुए l

इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर कार्मिक श्री पी. के. त्रिपाठी , क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी श्री गौरांग सेनापती , श्री राजेंद्र गुप्ता प्रोजेक्ट सेफ़्टी ऑफिसर, श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव प्रबंधक कार्मिक, श्रमिक संघ प्रतिनिधि श्री डीपी पटेल ( सीएमएस), श्री जे पी शुक्ला (बीएमएस)एवम श्री बृजेश यादव (आरसीएसएस) उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here