एनसीएल अमलोरी ने स्थानीय महिलाओं व युवतियों को दिया रोजगारपरक प्रशिक्षण

0
191

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली सोमवार को नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र द्वारा स्थानीय महिलाओं व युवतियों के लिए संचालित निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ । सीएसआर के तहत आयोजित यह शिविर विगत दो माह से नंदगांव के पंचायत भवन में चलाया जा रहा था ।

शिविर में ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी डिजाइन में 20 तथा सॉफ्ट ट्वाय मेकिंग में 20 महिलाओं व युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । समापन समारोह के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र के साथ सौंदर्य किट दे कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री पीके त्रिपाठी ने प्रशिक्षुओं से सीधा संवाद करते हुए उन्हें ईमानदारी से खूब मेहनत करते हुए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी । श्री त्रिपाठी ने भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण रोजगारपरक शिविर लगाने का आश्वासन दिया ।

कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी, सीएसआर, श्री अमरेंद्र कुमार, प्रबंध प्रशिक्षु, सीएसआर सुश्री सुभाना रिजवी, कार्यालय अधीक्षक श्री विनोद सिंह सहित आशा कार्यकर्ता श्रीमती रंजना सोनी व प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती सुमन शर्मा व रुखसाना उपस्थित रहीं ।

प्रशिक्षुओं में बांटे कॉटन बैग

कार्यक्रम के अगली कड़ी में उपस्थित सभी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग में कमी लाने हेतु जागरूक करते हुए कॉटन के थैलों का वितरण किया गया । गौरतलब है कि ये थैले एनसीएल-आईआईटी-बीएचयू इंक्यूबेशन सेंटर के तत्वावधान में सेमुआर में संचालित अहिल्या बाई स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here