देश की रक्षा के लिए सदैव रहें तत्पर – लेफ्टिनेंट शेषनाथ
मिठौरा(महराजगंज)नगर पंचायत चौक में स्थित दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी के कैडेट्स का सम्मान किया गया। बताते चलें कि एक मई से दस मई तक परमहंस पाल पीजी कॉलेज गुरली सबया महराजगंज में 10 दिवसीय सीएटीसी 152 कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार ओवर आल द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं नौ विद्यालयों में तृतीय स्थान प्राप्त किया।बेस्ट ड्रिल में सीनियर डिवीजन के विजय गुप्ता को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव एवं शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट शेषनाथ ने कहा कि दस दिवसीय कैंप में कैडेट्स ने विविध कार्यक्रम के माध्यम से रक्षा और सुरक्षा के उपाय को जाना है। निश्चित ही अपने इस प्रशिक्षण को जीवन में उतारें तथा देश की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहें। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट तुलसी प्रसाद डॉ. पंकज कुमार गुप्त सुनील कुमार विनोद कुमार विमल सूर्य प्रकाश गुप्त आशुतोष कुमार अखिलेश कुमार तबारक अली रामसुखी यादव विनोद कुमार यादव रमेश कुमार सिंह भवानी शंकर पांडेय कृष्णानंद शुक्ल दिलीप कुमार पांडे अरविंद कुमार सुनील कुमार सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।